1. Home
  2. ख़बरें

Adhar Card से कैसे करें मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी को लिंक?

UIDAI की तरफ से आधार कार्ड को Mobile Number-Email Link करने के लिए कुछ आसान नियम बताए हैं. जिनके द्वारा आप आधार-मोबाइल नंबर लिंक करने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

स्वाति राव
Adhaar Mobile Number - E - Mail linking Process
Adhaar Mobile Number - E - Mail linking Process

ऑनलाइन प्लेटफार्म पर धोखाधड़ी के मामलों से बचने के लिए, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्ड धारकों को उनके मोबाइल नंबर को 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या के साथ अपडेट रखने का सुझाव दिया है.

यूआईडीएआई की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, सभी आधार कार्ड धारकों के लिए यह कार्य बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए यदि आपका मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी आधार कार्ड से लिंक नहीं है. तो वे अवश्य लिंक कर लें.यूआईडीएआई ने आधार कार्ड धारकों से अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक करने की स्थिति की जांच करने का आग्रह करते हुए कहा कि आधार में हमेशा अपना मोबाइल नंबर अपडेट रखें.

इसलिए यदि किसी आधार कार्ड धारक को अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंकिंग के बारे में निश्चित जानकारी नहीं है, तो उसे सीधे यूआईडीएआई लिंक - myaadhaar.uidai.gov.in/verify-email-mobile पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद कुछ आसान का पालन करना होगा.

इसे पढ़िए - 

आधार कार्ड लिंकिंग की जानकारी प्राप्त करने के तरीका (Process To Check Adhaar Linking Process)

  • सबसे पहले आधार कार्ड धारकों को यूआईडीएआई लिंक - uidai.gov.in/verify-email-mobile पर जाकर लॉग इन करना होगा.

  • इसके बाद अपना 'मोबाइल नंबर ' या 'ईमेल आईडी दोनों में से किसी एक का चयन कर उसको वेरीफाई कराना होगा.

  • इसके बाद आपके द्वारा चुने गए विकल्प के आधार पर अपना आधार नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करें.

  • उसके आपके चुने विकल्प पर एक कैप्चा आयेगा, जिसको दर्ज करना होगा, उसके बाद 'ओटीपी भेजें' विकल्प पर क्लिक करना होगा.

  • यदि आपके दिए गए ईमेल आईडी के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है, तो इसका मतलब है कि आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी आपके आधार नंबर से जुड़ा हुआ है.

  • यदि आप ऊपर बताये गये 4 आसान स्टेप्स का पालन करते हैं, तो आपके साथ भविष्य में कभी कोई धोखाधड़ी का मामला नहीं होगा.

English Summary: UIDAI has given 4 easy steps to Verify Mobile Number-Email Linking Published on: 29 April 2022, 11:49 AM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News