1. Home
  2. ख़बरें

खाद की किल्लत के बीच किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, शुरू हुआ ये नया मॉडल

देश के कई राज्यों में इन दिनों खाद की किल्लत हो रही है. इसको लेकर किसान परेशान और हताश हैं.लेकिन इस बीच किसानों को केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है.

अनामिका प्रीतम
shortage of manure
shortage of manure

रबी फसल के बुवाई के लिए खाद के फेर में किसान फंस गया है. देश के कोने-कोने से खाद की किल्लत की खबरें सामने आ रही है. इस समय खाद की मांग ज्यादा है और उपलब्धता कम. ऐसे में किसान खाद की किल्लत से परेशान है. एक तो पहले से ही किसान मौसम की मार से जूझ रहा था और अब खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी है. लेकिन इस बीच किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. क्योंकि अब किसानों को खाद, बीज और उर्वरक की कमी नहीं होगी.

PM Modi 600 खाद-उर्वरक की दुकानों किया उद्घाटन

दरअसल, केंद्र सरकार किसानों को इस रबी सीजन में खुशखबरी देते हुए 600 खाद और उर्वरक की दुकानों का उद्घाटन किया. इस शुभ काम को खुद देश के प्रधानमंत्री ने अपने हाथों से किया.

आपकी जानकारी  के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अक्टूबर यानि आज को नई दिल्ली में  एग्री-स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन 2022 के उद्घाटन के दौरान ये शुभ काम किया. इसी दौरान पीएम मोदी 600 मॉडल फर्टिलाइजर रिटेल वन स्टॉप शॉप का उद्घाटन किया. इससे एक ही दुकान से किसानों को सभी कृषि आदान मिल सकेंगे. साथ ही इससे किसानों के समय की बचत होगी. ये भी माना जा रहा है कि खाद की किल्लत के बीच किसानों के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है.

मॉडल फर्टिलाइजर रिटेल वन स्टॉप शाप क्या हैं? (What are Model Fertilizer Retail One Stop Shops?)

फिलहाल, किसानों को कृषि से जुड़ी अलग-अलग उर्वरकों को खरीदने के लिए अलग-अलग जगहों और दुकानों पर भटकना पड़ता है. क्योंकि कोई भी उर्वरक कंपनी सभी प्रकार के खाद का स्टॉक एक साथ नहीं रखती हैं. ऐसे में सरकार इसी समस्या का सामाधान करते हुए किसानों के लिए एक ही दुकान पर सभी प्रकार के खाद का स्टॉक उपलब्ध करवाने का काम कर रही है. इसी मॉडल को फर्टिलाइजर रिटेल वन स्टॉप शाप का नाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें: खाद की किल्लत से रबी फसलों की बुवाई में आएगी दिक्कत! जानें क्या कहता है आकड़ा

मॉडल फर्टिलाइजर रिटेल वन स्टॉप शाप के तहत किसानों के लिए एक ही दुकान पर सभी कृषि आदानों का स्टॉक उपलब्ध करवा रही है. इससे किसानों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. किसान अब एक ही दुकान से खाद, बीज, कीटनाशक समेत अन्य कृषि से संबंधित रसायनों की खरीद कर पाएंगे.

यही नहीं इन दुकानों के जरिए किसान मिट्टी परीक्षण की सुविधा का फायदा भी ले सकेंगे. साथ ही किसान इन दुकानों के जरिए अपने लिए चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी के बारे में भी जान सकेगें.फिलहाल अभी सरकार ने इसके प्रयोग के लिए 600 दुकानों को ही चयनित किया है.

English Summary: Amidst the shortage of manure, great news for farmers, now this new model will start Published on: 15 October 2022, 03:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News