Ama Krushi AI Chatbot: देश के किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी हर एक जानकारी सही समय पर उपलब्ध कराने के लिए सरकार की तरफ से समय-समय पर कई तरह की योजना के माध्यम से नई-नई सेवाएं शुरू की जाती है. इसी क्रम में ओडिशा सरकार के कृषि विभाग ने किसानों की मदद के लिए हाल ही में एआई चैटबॉट सेवा/AI Chatbot Service को शुरू किया है, जिसमें किसानों को एक ही स्थान पर बैठे खेती-बाड़ी से जुड़ी हर एक जानकारी उपलब्ध होंगी. इस सेवा के बाद से किसानों को अपनी किसानी की परेशानी का हल प्राप्त करने के लिए बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने की जरूरत पड़ेगी.
एआई चैटबॉट सेवा/ AI Chatbot Service के लिए किसानों को अपने स्मार्ट फोन में 'अमा कृषि एआई चैटबॉट'/ Ama Krushi AI Chatbot को इंस्टॉल करना होगा. ऐसे में आइए सरकार के इस बेहतरीन कृषि ऐप के बारे में विस्तार से जानते हैं-
एआई चैटबॉट ऐप में किसानों को मिलेंगी कई सुविधाएं
सरकार के इस एआई चैटबॉट ऐप में किसानों को कई तरह की बेहतरीन सुविधा प्राप्त होगी. दरअसल, किसान को इस कृषि ऐप में टाइप करने की भी जरूरत नहीं है. इस ऐप में किसान बोलकर अपनी परेशानी का हल सरलता से पता कर सकते हैं. हमारे देश में ऐसे भी किसान हैं, जो पढ़ना व लिखना नहीं जानते हैं. इस ऐप में ऐसे किसानों के लिए ऑडियों के माध्यम से सवाल का उत्तर देने की सुविधा भी है.
एआई चैटबॉट ऐप में भाषा
जैसा कि आप जानते हैं कि इस ऐप को ओडिशा सरकार के द्वारा तैयार किया गया है. इसलिए इसमें किसान ओडिशा भाषा में भी सरलता से चाइप व बोलकर अपनी कृषि से संबंधित परेशानी का हल पा सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, यह ऐप अभी अपने प्रारंभिक चरण में हैं, इसलिए इसमें समय के अनुसार, अपडेट किए जाएंगे.
वहीं, चैटबॉट के डेवलपर का कहना है कि इस ऐप में फोटो अपलोड की सुविधा व अन्य कई तरह की सुविधाओं को भी शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: टॉप 10 एप्स जो खेती के लिए बहुत उत्तम हैं, जानिए
एआई चैटबॉट ऐप को ऐसे करें डाउनलोड
अगर आप भी एआई चैटबॉट ऐप की सुविधा का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर 'अमा कृषि एआई चैटबॉट'/Ama Krushi AI Chatbot को डाउनलोड करना होगा.
Share your comments