धान खरीद के लिए बलिया जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 53 क्रय केंद्र स्थापित हो चुके हैं और एक नवंबर से क्रियाशील कर दिए गए हैं. अब किसानों के धान तैयार होने लगे हैं. इसे देखते हुए विपणन विभाग ने भी तैयारी तेज कर दी हैं. लिहाजा क्रय केंद्र के लिए मील आवंटित करने का का कार्य अंतिम चरण में है.
जिले में एक नवंबर से धान खरीद के लिए तीन अलग-अलग एजेंसियों के कुल 53 क्रय केंद्र खोले गए हैं लेकिन अभी तक एक दो केंद्रों पर ही नाम मात्र की खरीद हुई है. हालांकि 6019 किसानों ने धान की बिक्री के लिए पंजीकरण कराया है. इस वर्ष शासन की ओर से जिले को 1.15 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
अब खेतों में धान की कटाई जोरों पर है और धान तैयार होने लगे हैं. ऐसे में खरीद में तेजी आने की उम्मीद है. विपणन विभाग के अधिकारियों की माने तो 1 सप्ताह में सभी केंद्रों पर किसानों के धान पहुंचने शुरू हो जाएंगे. ऐसे में धान रखने के लिए कोई समस्या ना हो इसको लेकर विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग की ओर से क्रय केंद्रों के लिए मिल आवंटित किया जा रहा है ताकि धान की खरीद के बाद धान संबंधित मिलों पर भेजा जा सके.
ये भी पढ़ेंः किसानों की हो गई चांदी, इस राज्य सरकार ने एक करोड़ धान खरीदी का रखा लक्ष्य
रबीन्द्रनाथ चौबे, कृषि मीडिया, बलिया, उत्तरप्रदेश
Share your comments