Bihar Agriculture Advisory: बिहार के किसानों के लिए हम इस लेख में जरूरी जानकारी लेकर आए हैं. इसमें हम राज्य के किसानों को इस मौसम में उनकी फसलें और पशु कैसे सुरक्षित रह सकते हैं, इसकी जानकारी दे रहे हैं.
अगले पांच दिनों के मौसम के पूर्वानुमान पर आधारित कृषि परामर्श (Agriculture Advisory based on Weather Forecast of next five days)
किसानों को सलाह दी जाती है कि वे बिजली और गरज के खिलाफ अलर्ट सुरक्षा के लिए "दामिनी" मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.
किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने खेत में घास (हाइब्रिड नेपियर घास) की बुवाई शुरू करें.
तिल प्रबंधन
किसानों को सलाह दी जाती है कि तिल की फसल में फूल आने/अनाज भरने की अवस्था में किसी भी उर्वरक या कृषि रसायन का प्रयोग न करें.
तिल (तिल) की फसल में फूल/अनाज भरने की अवस्था को बनाए रखने के लिए खेत में नमी का स्तर बनाये रखें.
चावल प्रबंधन
साफ मौसम में धान में रोपाई के 40 दिन पहले निम्न में से किसी एक कीटनाशक (दानेदार) का प्रयोग करें.
- फिप्रोनिल 0.3% जीआर @ 8- 10 किग्रा / एकड़ या
- कार्टैब हाइड्रोक्लोराइड 0.4% जीआर @ 8 किग्रा / एकड़ या
- क्लोरोमट्रामिलिप्रोल 0.4% जीआर @ 4 किग्रा/एकड़
यदि नर्सरी में चावल की फसल के पत्ते पीले या आंशिक रूप से भूरे रंग के हो जाते हैं तो स्प्रे स्ट्रेप्टोसाइक्लिन @ 2 ग्राम + डाइक्लोरवोस 76% ईसी @ 1 मिली प्रति लीटर पानी और 125 वर्ग मीटर धान नर्सरी क्षेत्र के लिए 1 किलोग्राम एमओपी का भी उपयोग कर सकते हैं.
खरपतवार प्रबंधन
- i) प्रीटिलाक्लोर 50% ईसी @ 600 मिली/एकड़ का रोपाई के समय या रोपाई के 4 दिन तक प्रयोग करें.
- ii) बिस्पायरीबैक सोडियम 10% SC @ 100 मिली/एकड़ + पायराज़ोसल्फ़्यूरॉन एथिल 10% WP @ 80- 100 मिली/एकड़ रोपाई के 15-20 दिनों बाद प्रयोग करें.
जूट प्रबंधन
जूट से उच्च गुणवत्ता वाले रेशे प्राप्त करने के लिए फसल को समय पर काटा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: बिहार का यह किसान खेती से कमा रहा 18 लाख, जानें तरीका
बागवानी प्रबंधन
साफ मौसम को देखते हुए, किसानों को सलाह दी जाती है कि वे सब्जियों की फसलों में एफिड, थ्रिप्स और सफेद मक्खी के साथ-साथ फंगल रोगों से बचाव के लिए इमिडाक्लोप्राइड @ 1 मिली + डायथन एम-45 @ 2 ग्राम प्रति लीटर पानी का छिड़काव करें. साथ ही भिंडी की फसल में घुन के नियंत्रण के लिए एथियोन 50 ईसी @ 2 मिली प्रति लीटर पानी का छिड़काव करें.
सब्जियों के खेत से खरपतवार निकालने के बाद पानी में घुलनशील उर्वरकों का प्रयोग करें. उनके बागों में नई रोपित बागवानी फसलों का cultural operation करें.
पशुपालन
पशुओं को एंथ्रेक्स, ब्लैक क्वार्टर, हेमोरेजिक सेप्टिसीमिया (एचएस) और पैर और मुंह की बीमारी जैसी बीमारियों से बचाने के लिए सलाहकार की सलाह के बाद टीकाकरण करना. साथ ही बरसात के मौसम में अपनी बकरी को "एटेरोटॉक्सिनिया" का टीका लगवाएं. किसानों को सलाह दी जाती है कि वे हरे चारे के साथ सूखे चारे की उपलब्धता नियमित रूप से सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें गैस की समस्या न हो और पशुओं के अच्छे स्वास्थ्य के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन में भी वृद्धि हो.
Share your comments