गुजरात के आनंद कृषि विश्वविद्यालय (AAU) के 25 स्नातकोत्तर (PG) छात्रों को प्रतिष्ठित विदेशी संस्थानों और विश्वविद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण मिलने वाला है.
यह माध्यमिक कृषि परियोजना पर ICAR-विश्व बैंक द्वारा स्पॉन्स राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (NAHEP)- सेंटर ऑफ़ एडवांस्ड एग्रीकल्चरल साइंस एंड टेक्नोलॉजी (CAAST) द्वारा संभव होगा. इसका प्रबंध सेंटर फ़ॉर एग्रीकल्चरल मार्केट इंटेलिजेंस द्वारा किया जाएगा.
इन छात्रों के प्रशिक्षण का कुल खर्च NAHEP-CAAST परियोजना के तहत वहन किया जाएगा, जिसमें यात्रा, वीजा, भोजन, आवास और अन्य प्रासंगिक खर्च शामिल होंगे.
आपको यहां बता दें कि कुलपति डॉ. के बी कथीरिया की अध्यक्षता में एक चयन समिति द्वारा आनंद कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के कुल 40 पीजी छात्रों की जांच की गई. जिसमें 25 का चयन शैक्षणिक स्कोर, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, आरक्षण नीति और NAHEP दिशानिर्देशों के आधार पर किया गया.
चयनित 25 छात्रों में से 15 छात्र बीए कृषि महाविद्यालय से हैं, चार छात्र खाद्य प्रसंस्करण और प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, गोधरा में कृषि इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी महाविद्यालय से और दो छात्र बागवानी महाविद्यालय से हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन 25 पीजी छात्रों में से 12 छात्रों को एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, थाईलैंड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाइमेट चेंज, आईओटी, फूड प्रोसेसिंग, फार्म मशीनरी, प्रिसिशन एग्रीकल्चर के विषयों में प्रशिक्षण दिया जायेगा. मनीला में अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान में 8 छात्रों को प्लांट ब्रीडिंग, बायोटेक और पैथोलॉजी के विषयों में प्रशिक्षण मिलेगा, जबकि दो छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय मक्का और गेहूं सुधार केंद्र, मैक्सिको में बायो-फोर्टिफिकेशन और रोग और आनुवंशिक विश्लेषण के क्षेत्र में प्रशिक्षण मिलेगा.
Share your comments