1. Home
  2. ख़बरें

Dhanuka Health Care: गोवर्धन में चैरिटेबल डिस्पेंसरी की शुरुआत, स्थानीय निवासी व श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी

धानुका ने मथुरा के गोवर्धन में चैरिटेबल डिस्पेंसरी "धानुका हेल्थ केयर" की शुरुआत की है. इससे वहां के स्थानीय निवासी और श्रद्धालुओं को हेल्थ सुविधाएं आसानी से मिल सकेगी.

अनामिका प्रीतम

भारत की प्रमुख कृषि रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने मथुरा के गोवर्धन में चैरिटेबल डिस्पेंसरी "धानुका हेल्थ केयर" का उद्घाटन किया. गोवर्धन में परम पूजनीय राजेंद्रदास देवाचार्य जी महाराज व अन्य संतों ने औषधालय का उद्घाटन किया. यह औषधालय श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों के लिए ओपीडीपैथ लैबईसीजीएक्स-रे और अन्य सुविधाओं से सुसज्जित है.

आपको बता दें कि यह औषधालय मथुरा से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैजहां लाखों श्रद्धालु परिक्रमा करने आते हैं. गोवर्धन में कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं थीजबकि मथुरा और वृंदावन में बहुत सारी सुविधाएं हैं. ऐसे में धानुका द्वारा शुरू किया गया "धानुका हेल्थ केयर" वहां के स्थानीय निवासी और श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है.

धानुका कंपनी के बारे में-

भारत की प्रमुख कृषि रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड किसानों को बेहतर फसलबेहतर खेती-बाड़ी और बढ़िया जीवन का सपना साकार करने में मदद करती है. इसलिए किसानों के बीच धानुका पसंदीदा ब्रांड है. इसका व्यापक मार्केटिंग नेटवर्क जो कि भारत के दूरदराज के इलाकों तक फैला हुआ हैखेतीबाड़ी से होने वाली आय में वृद्धिएग्रो-केमिकल्स के मामले में लागत-लाभ का बेहतर अनुपातबेहद विविधिकृत उत्पाद रेंज जिसमें सभी प्रकार की फसलों से संबंधित लगभग सभी समस्याओं के समाधान हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने धानुका एग्रीटेक के अत्याधुनिक रिसर्च एवं ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया

यही नहीं धानुका एग्रीटेक ब्रांड बिक्री के लिहाज से भारत की पांच शीर्ष कंपनियों में से एक है. कंपनी की देशभर के सभी प्रमुख राज्यों में मार्केटिंग कार्यालय के जरिए अखिल-भारतीय नेटवर्क है तथा 7500 से अधिक वितरण एवं डीलर भारतभर में 80,000 रिटेलर्स को बिक्री करते हुए 1 करोड़ से अधिक किसानों तक पहुंचते हैं.

English Summary: Dhanuka Health Care: Charitable dispensary started in Govardhan, great news for local residents and devotees Published on: 23 November 2022, 05:02 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News