अगर आप कृषि क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे है तो आज हम आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आए है. ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग ने तकनीकी सहायक (वानिकी / कृषि / बागवानी / रेशम) की भर्ती के लिए कई आवेदन निकाले हैं. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं ताकि पदों सम्बंधित विवरण की पूरी जांच की जा सके और भर्ती के लिए आवेदन जमा किया जा सके.इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मई निर्धारित की गई है.इसके बाद किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.
पदों का पूरा विवरण :
पद का नाम (Name of Post) : तकनीकी सहायक
पदों की संख्या (Total Post) : 407 पद
तकनीकी सहायक (वानिकी): 125
तकनीकी सहायक (कृषि / बागवानी / रेशम)- 282
नौकरी का स्थान (Job place) - कर्नाटक
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates) -
आवेदन करने की शुरुआती तिथि - 20 अप्रैल, 2020
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 15 मई, 2020
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility) -
तकनीकी सहायक (वानिकी): तकनीकी सहायक (वानिकी) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी अच्छे मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc (वानिकी) की डिग्री होना अनिवार्य है.
तकनीकी सहायक (कृषि / बागवानी / रेशम): इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी अच्छे मान्यता प्राप्त संस्थान से एग्री / हॉर्टिकल्चर / सेरीकल्चर / डेयरी में B.Sc की डिग्री होना अनिवार्य है, तभी वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा (Age Limit)
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु न्यूनतन 21 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
आवेदन कैसे करें (How to apply)
इच्छुक उम्मीदवार कर्नाटक ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग की तकनीकी सहायक भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने हेतु https://bit.ly/3btUcbr लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं.
Share your comments