प्रतिदिन दुनिया में बेशुमार खबरें आती हैं और वो हमारे आंखों के सामने से होकर गुजरती हैं, लेकिन उनमें से कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिनका हमारी जिदंगी पर खास पड़ता है. ऐसे में एक जिम्मेदार मीडिया संस्थान होने के नाते हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम आपको उन सभी खबरों से रूबरू कराते चलें, जिनका आपकी जिंदगी पर बड़ा असर पड़ता है-
Britannia Industries ने की अपनी खुशी ज़ाहिर
Britannia Industries Limited कंपनी ने अपनी खुशी ज़ाहिर की है. दरअसल Great Manager Institute द्वारा कंपनी के 10 Managers को Great People Managers की List में Certified किया गया हैं.
Financial Performance पर ADAMA का आकलन
हाल ही में ADAMA Ltd. कंपनी ने 2021 में Frirst Quarter के लिए Financial Performance को लेकर एक Estimate Provide किया है. बता दें कंपनी अपने Sales में 1.3% का Record बनाने के साथ ही Asia Pacific क्षेत्रों जैसे China और China के बाहर मजबूत वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद कर रही है.
गेहूं खरीद केंद्र खोलेगा FCI
हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए भारतीय खाद्य निगम 6 गेहूं खरीद केंद्र खोलेगा. जहां एफसीआई ने चालू सीजन में करीब सात हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा है. साथ ही केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है.
अधिक जानकारी के लिए विडियो के लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/rlXqcR1_KXs
हरियाणा में नहीं होगी दो दिन गेहूं की खरीद
प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्य हरियाणा ने अपने लक्ष्य का आधा गेहूं सिर्फ 16 दिन में ही खरीद लिया. सरकार ने 80 लाख मिट्रिक टन खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 40 लाख मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिस मंडी में अनाज ज्यादा आ चुका है, वहां किसान 2 दिन के बाद अनाज लेकर आएं.
2021 में RenewX का आयोजन होगा Virtual
Informa Markets द्वारा RenewX 2021 का आयोजन 23 और 24 अप्रैल को हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा जो कि virtual होगा.
बता दें दक्षिण भारतीय ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहन बाजार के विकास में तेजी लाने के लिए यह event organize किया जा रहा है.
Share your comments