17 और 18 नवंबर को, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आभासी कृषि शिखर सम्मेलन और पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य प्रचार और टिकाऊ कृषि प्रथाओं को अपनाने के साथ-साथ स्मार्ट और टिकाऊ कृषि के लिए पहले से उपलब्ध समाधानों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यावहारिक रास्तों पर चर्चा करना और उनकी पहचान करना है.
मूंग खरीद की बढ़ी तारीख
हरियाणा सरकार ने MSP पर मूंग खरीद की तारीख बढ़ा कर 30 नवंबर कर दी है. बता दें कृषि विभाग के उच्चाधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. दरअसल राज्य सरकार ने प्रदेश में दलहनी फसलों को बढ़ावा देने और MSP पर मूंग की खरीद को सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया है. ऐसे में किसानों के हित को देखते हुए इस महीने हैफेड व नाफेड द्वारा मूंग की खरीद राज्य की 38 अधिसूचित मंडियों में होती रहेगी.
चीनी मिलों के घाटे के लिए बनाए नए विकल्प
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि चीनी उद्योग में मंदी के चलते चीनी मिलें अपने संसाधनों से गन्ने की राशि का लगभग 60 प्रतिशत भुगतान करने में सक्षम हैं. जिसे देख सहकारी चीनी मिलों के घाटे को पूरा करने के लिए दूसरे विकल्पों पर विचार किया गया है. ऐसे में किसानों को समय पर गन्ना अदायगी सुनिश्चित करने के लिए 2014 से 2021 तक सहकारी चीनी मिलों को 3 हजार 511.50 करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया है.
छत्तीसगढ़ के किसानों हो रहा है फ़ायदा
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले जिले के पटेलपारा में किसान और गर्मी और सर्दियों के मौसम में भी सब्जियों की खेती कर रहे हैं. इस गांव के किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाली लिफ्ट सिंचाई प्रणाली का लाभ मिल रहा है. इस प्रणाली से गांव के किसानों को काफी मदद मिल रही है. इससे गांव के किसानों समृद्धि आ रही है और वो खुशहाल हो रहे हैं खासकर महिला किसानों को इससे काफी मदद मिली है.
कृषि जागरण की टीम ने प्रगतिशील किसानों से की चर्चा
कृषि जागरण की टीम ने आज Najafgarh के ग्रमीण क्षेत्रों में visit किया जहां उन्होंने ग्रमीण स्तर पर छोटे व सीमांत और साथ ही प्रगतिशील किसानों से बातचीत कर कृषि से जुड़ी उनकी समस्या जानने की कोशिश की और साथ ही उन्हें खेती से जुड़ी और सरकारी योजनाओं से संबधित जानकारीयों के बारे में भी जागरुक किया.
ASSOCHAM द्वारा स्मार्ट टेक इंडिया 2021 का हुआ आयोजन
ASSOCHAM द्वारा 17 नवंबर को नई दिल्ली के ली मेरिडियन में curtain raiser event of SMARTecIndia 2021 का भव्य आयोजन किया गया जिसमें भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को तौर पर मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा होगा भुगतान
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्राकृतिक आपदाओं की वजह से फसलों को हुए नुकसान के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्षतिपूर्ति का भुगतान इसी महीने के अंत तक करने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है, तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार, दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जिससे विजिबिलिटी भी कम रहेगी.
Share your comments