MFOI 2024 Road Show
  1. Home
  2. ख़बरें

राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर में कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किया पौधा रोपण, उच्च अधिकारियों के साथ की चर्चा

Shivraj Singh Chouhan: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर में पौधा रोपण किया है. उन्होंने “प्रतिदिन पौधरोपण” के संकल्प को निरंतर रखते हुए पौधा लगया है. इसके अलावा, उन्होंने उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा करके कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की है.

मोहित नागर
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर  (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Shivraj Singh Chouhan: कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यानी बुधवार, 12 जून 2024 को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर में पौधा रोपण किया है. कृषि मंत्री ने “प्रतिदिन पौधरोपण” के संकल्प के साथ राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर में पौधा लगया है. इसके अलावा, उन्होंने उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा करके कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की है.

प्रतिदिन पौधरोपण’ संकल्प

बता दें, कृषि मंत्री ने 19 फरवरी 2020 को नर्मदा जयंती पर नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक में ‘प्रतिदिन पौधरोपण’ का संकल्प लिया था. पौधा लगाने के संकल्प को निरंतर रखते हुए उन्होंने आज नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर में पौधा लगाया है.

ये भी पढ़ें: चिराग पासवान ने संभाला खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रालय का कार्यभार, कहा- ‘जो जिम्मेदारी मिली है उसे ईमानदारी से निभाऊंगा’

किसानों को खुशहाल बनाने का करेंगे काम 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया, जिसमें शिवराज सिंह चौहान को किसानों और गांवों की उन्नति का जिम्मा सौंपा गया. कल उन्होंने कृषि मंत्री का पदभार संभालते ही बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मेहनत और पूरी क्षमता के साथ किसानों को खुशहाल बनाने का काम करेंगे.

किसान कल्याण और रूरल डेवलपमेंट के लिए एक रोड मैप

बीते कल कृषि मंत्री ने कहा कि, ‘कृषि एंव किसान कल्याण और ग्रामीण विकास का काम तेजी से चल रहा है. सरकार नई नहीं है, यह निरंतरता है और पिछले 10 सालों में काफी अच्छा काम हुआ है. संकल्प पत्र में हमने किसान कल्याण और रूरल डेवलपमेंट के लिए एक रोड मैप तैयार किया है, जिसे हम आगे बढ़ाएंगे.’ उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार की प्राथमिकता किसानों का कल्याण है. इसलिए उन्होंने जो पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए वह किसानों को सम्मान निधि जारी करने के लिए किए.

English Summary: agriculture minister shivraj Singh chouhan planted a sapling in the national agricultural science campus Published on: 12 June 2024, 12:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News