1. Home
  2. ख़बरें

कृषि मंत्री कमल पटेल ने लाडली बहनों को बिठाकर झटपट दौड़ा दिया ट्रैक्टर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके जन्मदिन के अवसर पर कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने हरदा जिले की बहनों के साड़ी पर हस्ताक्षरित फ्रेम और अभिनन्दन पत्र सौंपा. इस अवसर पर उनके साथ मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी और रामखेलावन पटेल उनके साथ थे.

लोकेश निरवाल
मध्यप्रदेश में बड़े मामा तो बड़े मामा छोटे मामा भी कम नहीं
मध्यप्रदेश में बड़े मामा तो बड़े मामा छोटे मामा भी कम नहीं

मध्य प्रदेश से देश में अपने मामा की छवि बना चुके शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) कल यानी 5 मार्च को अपने जन्मदिन के अवसर पर कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने हरदा जिले की बहनों के साड़ी पर हस्ताक्षरित फ्रेम और अभिनन्दन पत्र सौंपा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश जैसे सूबे के सबसे अधिक कार्यकाल के अभी तक के मुख्यमंत्री हैं और उनकी छवि प्रदेश में मामा के होने के साथ किसान की भी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि  मध्यप्रदेश में एक और छोटे मामा हैं. जिनकी छवि कृषि विशेषज्ञ के रूप में मानी जाती है. वे है एमपी के किसान नेता कमल पटेल जो अभी शिवराज मंत्रिमंडल में खेती बाड़ी विभाग देख रहे हैं. जब वे राजस्व मंत्री थे. तब भी उन्होंने किसानों के कल्याण के लिए कई नवाचार गढ़े. उन्हें जब से प्रदेश में शिवराज सरकार बनने के बाद मंत्री बनाया गया है. तभी से वे किसान के खेत में किसान के पहुंचने से पहले पहुंच जाते हैं.

बहना के साथ स्टेडियम में चला ट्रैक्टर

किसान होने के नाते वे किसानों की समस्याओं को भली-भांति जानते हैं. मध्य प्रदेश में कल 5 मार्च, 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हैप्पी बर्थडे था. लेकिन कमल पटेल भी इस दिन कुछ नया नवाचार करने को आतुर थे. पहले वे मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. वहा मुख्यमंत्री को बधाई दी और निकल पड़े हरदा की ओर जहां पर लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के अंतर्गत महिलाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन था.

ये भी पढ़ेंः लाडली बहना योजना' के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, इस महीने से मिलेंगे 1000 रुपये

बाकायदा कृषि मंत्री होने के नाते कमल पटेल मंच पर गए. कार्यक्रम को संबोधित किया. संबोधन करने के उपरांत कार्यक्रम स्थल से सीधे स्टेडियम में पहुंच गए. जहां पर उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में महिला स्व सहायता समूह को 80% सब्सिडी पर दिए गए ट्रैक्टर के स्टेरिंग पर हाथ रख दिया और खेती किसानी की छवि लिए झटपट उन्होंने लाडली बहना योजना की लॉन्चिंग पर बहनों के साथ स्टेडियम में ट्रैक्टर चला दिया.

 

English Summary: Agriculture Minister Kamal Patel made the tractor run quickly by sitting dear sisters Published on: 06 March 2023, 10:41 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News