1. Home
  2. ख़बरें

Ladli Bahan Yojana 2023: 'लाडली बहना योजना' के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, इस महीने से मिलेंगे 1000 रुपये

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य की महिलाओं को आर्थिक संपन्न बनाने के उद्देश्य से "लाडली बहना योजना" लेकर आए हैं. इसमें राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

अनामिका प्रीतम
लाडली बहना योजना के लिए इस दिन से भरें फॉर्म
लाडली बहना योजना के लिए इस दिन से भरें फॉर्म

Madhya Pradesh Ladli Bahna Yojana 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में राज्य की महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए लाडली बहना योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत एक करोड़ बहनों को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. योजना का पैसा आपको किस महीने से मिलने वाला है इसकी जानकारी भी लेख में नीचे दी गई है.

महिलाओं को हर महीने मिलेगा 1000 रुपये

इस योजना की शुरुआत 8 मार्च से हो जायेगी. इसके बाद से हर महीने प्रदेश की बहनों को 1 हजार रुपये सहायता राशि के रूप में दी जायेगी. लेकिन इस योनजा का लाभ लेने के लिए राज्य की महिलाओं को आवेदन फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म को महिलाएं कब से भर सकती हैं इसकी जानकारी खुद राज्य के मुख्यमंत्री ने दी है.

5 मार्च से भरे जायेंगे लाडली बहना योजना के लिए फॉर्म

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 5 मार्च से बहनों की सहायता के लिए लागू की जा रही लाडली बहना योजना के लिए फॉर्म भरवाने का काम शुरू होगा. आवश्यकतानुसार शिविर लगा कर भी यह कार्य किया जाएगा. यह योजना समाज के निर्धन वर्ग, छोटे किसान, श्रमिक आदि की जिन्दगी को आसान बनायेगी. इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री चौहान ने सीहोर जिले के ग्राम खैरी सिलगेना और आम्बा के धार्मिक आयोजनों को वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा संबोधित करने के दौरान कही.

लाडली बहना योजना क्या हैं?

लाडली बहना योजना के तहत राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि प्राप्त होगी.

इंटरनेशनल वुमन-डे यानी 8 मार्च से मध्य प्रदेश में योजना की शुरुआत की जायेगी.

इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं आगामी 5 मार्च से आवेदन फॉर्म भर सकती हैं. इसके लिए शासकीय अधिकारी-कर्मचारी और सामाजिक कार्यकर्ता बहनों से योजना के फॉर्म भरवाने का काम करेंगे.

बहनों को इस योजना के लिए विधिवत चयन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद जून महीने से राशि मिलनी शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ेंः इस राज्य की सरकार महिलाओं के खाते में भेजेगी 1000 रुपए प्रति माह

बुजुर्ग महिलाओं को भी मिलेंगे अब एक हजार रुपये

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह योजना सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं है, बहनों को भाई का स्नेह और एक उपहार है. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुख्यमंत्री किसान निधि, पीएम किसान निधि की राशि के साथ ही बुजुर्ग महिलाओं को प्रतिमाह राशि प्राप्त होती है. इससे परिवार को आर्थिक सहारा मिलेगा. बुजुर्ग महिलाएं भी अब 600 रूपए मासिक के स्थान पर एक हजार रूपए प्रतिमाह की हकदार होंगी.

English Summary: Forms will be filled from this date to take advantage of Ladli Bahan Yojana Published on: 17 February 2023, 02:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News