1. Home
  2. ख़बरें

किसानों को बड़ी राहत: लॉकडाउन में कृषि मशीनरी और कलपुर्जों की खुली दुकानें, कृषि उपज परिवहन को नहीं होगी समस्या

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन घोषित कर दिया है. इस बीच किसानों को खेतीबाड़ी से जुड़ी कई समस्याएं हो रही हैं. इस वक्त सरकार का उद्देश्य है कि किसी तरह किसानों की समस्याओं को दूर किया जाए. इसके लिए सरकार ने कृषि संबंधी कार्य जारी रखने का आदेश दे दिया है. इसी कड़ी में गृह मंत्रालय ने एक नया आदेश जारी किया है कि लॉकडाउन के बीच कृषि मशीनरी (Farming Machinery) और उनके कलपुर्जों (Components) की दुकानें खोल सकते हैं. सरकार के इस आदेश के बाद किसानों को एक बड़ी राहत मिली है.

कंचन मौर्य

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन घोषित कर दिया है. इस बीच किसानों को खेतीबाड़ी से जुड़ी कई समस्याएं हो रही हैं. इस वक्त सरकार का उद्देश्य है कि किसी तरह किसानों की समस्याओं को दूर किया जाए. इसके लिए सरकार ने कृषि संबंधी कार्य जारी रखने का आदेश दे दिया है. इसी कड़ी में गृह मंत्रालय ने एक नया आदेश जारी किया है कि लॉकडाउन के बीच कृषि मशीनरी (Farming Machinery) और उनके कलपुर्जों (Components) की दुकानें खोल सकते हैं. सरकार के इस आदेश के बाद किसानों को एक बड़ी राहत मिली है.

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय का मानना है कि इस वक्त कृषि मशीनरी और उनके कलपुर्जों की दुकानें का खुलना बहुत ज़रूरी है, ताकि कृषि उपज के परिवहन को आते-जाते कोई दिकक्त न हो. बता दें कि सरकार के इस आदेश के बाद हाईवे पर गैरेज और पेट्रोल पंपों चालू रखे जाएंगे. इस तरह चाय बागानों पर 50 प्रतिशत कर्मचारियों रखकर काम किया जाएगा.  

इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने अपील की है कि इस दौरान सामाजिक दूरी (Social Distancing) का विशेष ध्यान रखा जाए. बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए कई समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं. हर जिले का प्रशासन इस संबंध में निगरानी रखे हुए है.  

स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें, तो भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक लगभग 68 लोगों की जान जा चुकी हैं. इससे संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 2900 से ज्यादा है. देशभर में आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में किसानों को खेतीबाड़ी के कार्य करने की अनुमति दे दी गई है, ताकि किसानों को रबी फसलों में कोई नुकसान न उठाना पड़े. इसके साथ ही सरकार को विशेष ध्यान  रखना है कि इस दौरान किसानों को इस बीमारी का सामना न करना पड़े. ऐसे में सरकार देश के अन्नदाता का पूरा सहयोग कर रही है.

ये खबर भी पढ़ें: Farmers Helpline Number: किसानों के लिए जारी हुए हेल्पलाइन नंबर, खेती संबंधी समस्या का मिलेगा हल

English Summary: agricultural machinery and spare parts shops will be opened for farmers in lockdown Published on: 05 April 2020, 10:22 AM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News