भारत सरकार के द्वारा कृषि और किसानों से संबंधित कार्य के लिए कई तरह की योजनाओं पर काम किया जा रहा है, जिससे देशभर में खेती-किसानी को बढ़ावा मिल सकें और साथ ही किसानों को आर्थिक रूप से मदद मिल सकें. इसी क्रम में केंद्र सरकार के द्वारा कृषि अवसंरचना कोष योजना की शुरुआत की गई. सरकार की इस योजना फसल कटाई के बाद भंडारण के लिए बुनियादी ढांचा को तैयार करने के लिए एवं कृषि से जुड़ी चीजों में निवेश करने के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध कराती है. बता दें कि सरकार के द्वारा इस योजना की अवधि वित्तीय वर्ष 2020 से 2029 यानी की 10 साल तक निर्धारित की गई है.
वहीं, अब सरकार ने कृषि अवसंरचना कोष में पौध संगरोध ईकाईयां को भी शामिल कर दिया है. आइए इसके बारे में जानते हैं कि यह कैसे किसानों के लिए फायदेमंद होगा.
वित्तपोषण के लिए 1,00,000 करोड़ रुपये
फार्म-गेट इंफ्रास्ट्रक्चर और एकत्रित किए गए सभी आंकड़े (प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों, किसान उत्पादक संगठनों, कृषि उद्यमियों, स्टार्ट-अप आदि) पर खेती-बाड़ी के लिए जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं. उनके वित्तपोषण के लिए 1,00,000 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे.
पौध संगरोध क्या है?
पौधे व बीजों को जब बाहर से मंगवाया जाता है, तो उनकी जांच की जाती है कि उनमें किसी प्रकार के रोग, कीट और खरपतवार तो नहीं हैं. अगर हैं तो उन्हें इन संक्रमित रोगों से मुक्त करने की स्थिति को संगरोध कहा जाता है. दरअसल, पौध संगरोध कीटों को आगे फैलने से रोकने में मदद करता है.
कृषि अवसंरचना कोष (AIF) योजना क्या है?
कृषि अवसंरचना कोष योजना के तहत किसानों व आम लोगों को बैंक से लोन की सुविधा प्राप्त होती है. लोन की यह रााशि करीब 2 करोड़ रुपए तक हो सकती है, जिसके ब्याज दर में 3 प्रतिशत तक छूट दी जाती है. इसके अलावा इस योजना के तहत मिलने वाली लोन राशि पर फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज द्वारा क्रेडिट की गारंटी भी मिलती है. लोन की यह सुविधा किसानों को कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग यूनिट्स, वेयरहाउस और पैकेजिंग यूनिट को लगाने के लिए दी जाती है. ताकि देश की कृषि क्षेत्र मजबूत हो सके और देश-विदेश के बाजारो में किसानों की पहुंच को बढ़ाया जा सके.
कृषि अवसंरचना कोष योजना के लिए पात्र
कृषि अवसंरचना कोष योजना का लाभ कृषि उद्यमियों, स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूह, विपणन सहकारी समितियां, प्राथमिक कृषि साख समितियां, बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, किसान उत्पादन संगठन (FPO स्टार्टअप और एग्रीगेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स आदि पात्र सरलता से उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने विकसित की गेहूं की नई किस्म PBW RS1, मोटापा और डायबिटीज का रिस्क होगा कम!
कृषि अवसंरचना कोष योजना में ऐसे करें आवेदन
AIF योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को पहले कृषि और किसान कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके दो दिन के बाद आपको कृषि मंत्रालय के द्वारा वेरिफिकेशन होगा.
फिर आपको इस योजना की आगे की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपने बैंक से संपर्क करना होगा.
एक बार आपका आवेदन बैंक के द्वारा वेरिफिकेशन हो जाएं, तो आपके फोन पर मैसेज के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी प्राप्त होगी.
इसके बाद आपको 60 दिन तक इंतजार करना होगा. इस दौरान बैक के द्वारा लोन की प्रक्रिया पूरी जा रही होगी.
Share your comments