1. Home
  2. ख़बरें

बांस और बेंत उद्योग में बढ़ावा के लिए कपड़ा मंत्रालय के साथ समझौता

पूर्वोत्तदर क्षेत्र में बांस और बेंत उद्योग में छिपी संभावनाओं का दोहन करने के लिए पूर्वोत्तुर परिषद (एनईसी) और विकास आयुक्तत (हस्तेशिल्पत), कपड़ा मंत्रालय ने आज शिलांग में एक समझौता ज्ञापन पर हस्तानक्षर किए । ज्ञापन पर पूर्वोत्तार परिषद (एनईसी) सचिव श्री राम मुईवा और विकास आयुक्त (हस्तमशिल्पज) श्री आलोक कुमार ने हस्तापक्षर किए। इस अवसर पर केन्द्रीसय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृवति जुबिन ईरानी, मेघालय के मुख्यसमंत्री डा. मुकुल संगमा, केन्द्री य पूर्वोत्त र क्षेत्र विकास राज्यस मंत्री डा. जितेन्द्रृ सिंह, केन्द्रीयय गृह राज्यतमंत्री श्री किरेन रिजिजू, कपड़ा राज्यूमंत्री श्री अजय टमटा और नीति आयोग के उपाध्यसक्ष नीति आयोग, डा अरविंद पनगढिया भी मौजूद थे।

पूर्वोत्तदर क्षेत्र में बांस और बेंत उद्योग में छिपी संभावनाओं का दोहन करने के लिए पूर्वोत्तुर परिषद (एनईसी) और विकास आयुक्तत (हस्तेशिल्पत), कपड़ा मंत्रालय ने आज शिलांग में एक समझौता ज्ञापन पर हस्तानक्षर किए । ज्ञापन पर पूर्वोत्तार परिषद (एनईसी) सचिव श्री राम मुईवा और विकास आयुक्त (हस्तमशिल्पज) श्री आलोक कुमार ने हस्तापक्षर किए।
इस अवसर पर केन्द्रीसय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृवति जुबिन ईरानी, मेघालय के मुख्यसमंत्री डा. मुकुल संगमा, केन्द्री य पूर्वोत्त र क्षेत्र विकास राज्यस मंत्री डा. जितेन्द्रृ सिंह, केन्द्रीयय गृह राज्यतमंत्री श्री किरेन रिजिजू, कपड़ा राज्यूमंत्री श्री अजय टमटा और नीति आयोग के उपाध्यसक्ष नीति आयोग, डा अरविंद पनगढिया भी मौजूद थे।
समझौता ज्ञापन के अनुसार कुशल कार्मिकों, प्रौद्योगिकी संप्रेषण, विपणन और संस्था्गत सहायता के जरिए पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में बांस और बेंत उद्योग में छिपी संभावनाओं का दोहन करने के उपाय किए जाएंगे |

English Summary: Agreement with Textile Ministry for Promotion in Bamboo and Cane Industries Published on: 26 August 2017, 01:52 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News