अक्सर भारतीय सड़कों पर ऐसी गाड़ियों को देखा जाता है, जिन्हें कई गाड़ियों के पार्ट्स से मिलाकर बनाया जाता है. हम अपनी देसी भाषा में इसे जुगाड़ का नाम भी दे सकते हैं. ऐसे ही एक जुगाड़ का उदाहरण रिक्शा और सामान ढोने वाले तीन-पहिया वाहनों पर लगी हुई मोटरें हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर जुगाड़ की एक कहानी सुनने में आई है. यह कहानी चंडीगढ़ में रहने वाले गौरव की है, जिसने जुगाड़ से एक गाड़ी बनाई है. वह जुगाड़ वाहनों के उदाहरण से बहुत आगे की चीज है. खास बात है कि गौरव 10वीं क्लास में पढ़ते हैं और उन्होंने अपने लिए एक मोटरसाइकिल बनाई है, जिसे पूरी तरह से स्क्रैप सामग्री से तैयार किया गया है.
ये ख़बर भी पढ़े: CNG Cars List: मारुति सुजुकी की इन 5 सीएनजी कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें खास ऑफर्स
पेट्रोल पर चलती है बाइक
यह बाइक पेट्रोल से चलती है और खास बात है कि यह 1 लीटर ईंधन पर लगभग 80 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. बता दें कि छात्र गौरव ने स्क्रैप सामानों से गाड़ी बनाने का प्रयास पहली बार नहीं किया है. खबरों की मानें, तो गौरव ने 3 साल पहले भी स्क्रैप सामग्री का इस्तेमाल करके एक इलेक्ट्रिक बाइक बनाई थी. मगर इस ई-बाइक की स्पीड काफी कम थी, इसलिए उन्होंने उस बाइक को पेट्रोल में बदल दिया.
इस बाइक को देखकर कहा जा सकता है कि गौरव ने बाइक को बनाने के लिए अलग-अलग स्रोतों से पार्ट्स लिए हैं और उन्हें एक साथ मिलाने के बाद बाइक बनाने में कामयाबी हासिल की है. आपको बता दें इस बाइक में सामने के पहियों में साइकिल से लिए गए टायर का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा पिछले हिस्से में मोटरसाइकिल का टायर लगाया गया है. इसके साथ ही चेसिस, इंजन, ट्रांसमिशन भी बाइक के इस्तेमाल किए गए हैं. इसमें रियर व्यू मिरर और लाइट भी लगाई गई है.
ये ख़बर भी पढ़े: Hero Lectro ने पेश की नई रेंज वाली ई-साइकिल, 25 किमी प्रति घंटा है टॉप स्पीड
Share your comments