दिवाली (Diwali 2022) केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आ सकता है. जी हां, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) ने दिवाली (Diwali 2022) के मौके पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी दी है.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अपने खाते में पिछले 18 महीने यानी जनवरी 2020 से जून 2021 तक डीए बैलेंस मिलने की उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए.
कर्मचारियों को मिलेगा 18 माह का बकाया डीए (Employees will get DA arrears of 18 months)
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अपने खाते में जनवरी 2020 से जून 2021 तक डीए बैलेंस मिलने की उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. दरअसल, सातवें वेतन आयोग के ताजा अपडेट (7th Pay Commission Update) के मुताबिक, सरकार 18 महीने से लंबित डेफिसिएंसी अलाउंस (डीए) एरियर के मुद्दे को जल्द ही सुलझा सकती है.
Diwali से पहले सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, मिलेगा 35,250 रुपए
मीडिया सूत्रों के अनुसार, 18 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय बोर्ड सचिव (स्टाफ पक्ष) शिव गोपाल मिश्रा ने कैबिनेट सचिव और राष्ट्रीय बोर्ड अध्यक्ष को पत्र लिखा था. बताया गया है कि पत्र में कर्मचारियों के डीए बकाया की जानकारी दी गई है.
दिवाली (Diwali 2022) के आसपास कैबिनेट सचिव के साथ बैठक में इस मुद्दे को उठाए जाने की उम्मीद है. हालांकि, सरकार ने इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
दशहरे और दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, 3 फीसदी बढ़ा DA
भले ही शेष राशि अभी तक जमा नहीं की गई है, केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए ग्रेच्युटी और ग्रेच्युटी अक्टूबर 2021 तक 17% से 31% तक बहाल कर दी गई है.
व्यय विभाग की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, देश में करीब 60 लाख पेंशनभोगी और 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी हैं.
Share your comments