1. Home
  2. ख़बरें

7th Pay Commission: कर्मचारियों की सैलरी में होगा इजाफा, मिलेंगे 95680 रुपए

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को आने वाले नए साल के दिन भारत सरकार की तरफ से बड़ी अपडेट मिल सकती है, जिसके तहत उनकी सैलरी में वृद्धि हो सकती है और साथ ही अन्य कई कार्यों को भी पूरा किया जाएगा.

लोकेश निरवाल
केंद्र कर्मचारियों की सैलरी होगी डबल
केंद्र कर्मचारियों की सैलरी होगी डबल

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने एक बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, भारत सरकार के 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए साल के शुभ मौके पर केंद्र सरकार (Central government) कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि से संबंधित 3 बड़ी अपडेट जारी कर सकती है.

इसके अलावा यह भी उम्मीद की जा रही है कि सरकार आने वाले साल में कर्मचारियों की सैलरी में सीधे तौर पर लगभग 95,000 रुपए तक का इजाफा कर सकती है. तो आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

7th Pay Commission में ये तीन अपडेट मिलेगी

बता दें कि सरकार महंगाई भत्ते (DA) पर 18 महीने से बकाया को भी पूरा कर सकती है, फिटमेंट फैक्टर में वृद्धि और साथ ही DA में बढ़ोत्तरी की जा सकती है. इन तीनों ही कार्य में सरकार आगे साल बदलाव कर सकती है. फिलहाल इन कार्यों को लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है.

फिटमेंट फैक्टर में बदलाव (Change in fitment factor)

बताया जा रहा है कि फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) में बदलाव के चलते कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी. वर्तमान समय में कर्मचारियों को 2.57 के हिसाब से फिटमेंट दिया जाता है, जिसमें कर्मचारियों की मांग है कि इसे 3.68 तक बढ़ा दिया जाए. अगर कर्मचारियों की यह मांग पूरी हो जाती है, तो ऐसे में उनकी सैलरी में डबल वृद्धि होगी. अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 18,000 रुपए है, तो उसकी सैलरी 26,000 रुपए तक होगी.

अकाउंट में 95680 रुपए (95680 rupees in the account)

कर्मचारियों की मांग के अनुसार, फिटमेंट फैक्टर में वृद्धि होने से केंद्र कर्मचारियों को कई गुना लाभ प्राप्त होगा. अगर सही से हिसाब लगाया जाए तो 26,000 रुपए की सैलरी को 3.68 फिटमेंट फैक्टर से कैलकुलेशन किए जाए तो ऐसे में कर्मचारी को 95680 रुपये एकमुश्त राशि मिलेगी और यह पैसा एक ही बार में खाते में में ट्रांसफर किया जाने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारी के लिए घर लेना हुआ आसान, होम लोन ब्याज दर में हुई कटौती

18 महीने का बकाया होगा पूरा (Arrears of 18 months will be completed)

भारत सरकार ने काफी समय से करीब 18 महीने का DA होल्ड पर रखा हुआ है, जिसे आप जाकर पूरा करने की बात सामने आ रही है. देखा जाए तो सरकार काफी समय से इस डीए बकाया को पूरा करने की बात कर रही है, लेकिन अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया है. शायद कर्मचारियों के लिए नया साल कुछ नई खुशखबरी लेकर आए. 

English Summary: 7th Pay Commission Salary of employees will increase, will get Rs 95680 Published on: 12 December 2022, 02:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News