देश में एक लंबे समय के इंतज़ार के बाद 5G नेटवर्क अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. दरअसल, आज 26 जुलाई 2022 मंगलवार की सुबह 10 बजे से 5G नेटवर्क का ऑक्शन शुरू हो गया है.
बताया जा रहा है कि नीलामी में देश की 3 बड़ी टेलीकॉम कंपनी के साथ अन्य दूसरे व्यापारी भी इसकी नीलामी में शामिल है. यह नीलामी 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम पर है. आपको बता दें कि इस नीलामी में Jio, Vi और Airtel के साथ गौतम अडानी की Adani Data Networks ने भी भाग लिया है.
5G नेटवर्क को लेकर कई सवाल (Many questions regarding 5G network)
बहुत से लोगों के मन में यह सवाल बना हुआ है कि 5G नेटवर्क के आ जाने से नेटवर्क में अब क्या नया होगा और किसी तरह से लोगों को इसका फायदा होगा. एक आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी में क्या इसका फायदा होगा. ऐसे कई सारे सवाल लोगों के मन में है. इन सब सवालों का जवाब 5G नेटवर्क के बाद ही मिलेगा, लेकिन आज हम कुछ सवालों पर गौर करें कि 5G नेटवर्क से क्या कुछ बदलने वाला है.
नेटवर्क की स्पीड में बदलाव (change in network speed)
लोगों को यह लगता है कि 5G नेटवर्क के आ जाने से सिर्फ इंटरनेट स्पीड में ही फायदा होगा और यह कहीं हद तक सच भी है. 4G के मुकाबले 5G नेटवर्क की इंटरनेट स्पीड बहुत तेज होगी. जहां अब लोगों को 100Mbps इंटरनेट की स्पीड मिलती है, वहीं 5G नेटवर्क से Gbps की स्पीड मिलेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि 5G नेटवर्क हमे 100 गुना से अधिक स्पीड दे सकता है.
कॉलिंग की बेहतर सुविधा (Better calling facility)
5G नेटवर्क के आ जाने से लोगों के फोन में कॉलिंग की कई बेहतरीन सुविधाएं भी खुल जाएंगी. जिससे पिछले जनरेशन के मुकाबले कॉल क्वालिटी में और भी सुधार देखने को मिलेगा. 5G नेवटर्क से कॉल ड्रॉप की परेशानी से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा.
इससे नेटवर्क की रेंज भी अधिक बढ़ेगी. ये ही नहीं इसमें आपको वीडियो कॉल का क्वालिटी, अल्ट्रा हाई रेज्योलूशन वीडियो और भी अन्य कई सुविधाएं आपको मिलेगी.
Share your comments