केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के जरिए किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाती है, जिससे किसानों की आर्थिक स्तिथि में सुधार होता है.
इस योजना का लाभ देश के अधिकतर किसान ले रहे हैं, लेकिन इस योजना से जुड़ा एक फर्जीवाड़े (Forgery) का मामला सामने आया है. बता दें कि कुछ पीएम किसान योजना के तहत कई ऐसे अपात्र किसान हैं, जो इस योजना का गलत तरीके से लाभ ले रहे हैं. यानि धोखाधड़ी से योजना की किस्त पा रहे हैं.
दरअसल, यूपी के बरेली (Bareilly) जिल में कई ऐसे अपात्र किसान मिले हैं, जिन्होंने पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि को गलत तरीके से प्राप्त किया है.
जिला स्तर पर इस बात की जांच कराने पर पता चला कि जिल में ऐसे लगभग 55,243 अपात्र किसान (Ineligible Farmer) हैं. जांच में पता चला कि कई किसान खेती के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी कर रहे हैं, तो कई लोग का अपना खुद कारोबार कर रहे हैं.
तीन महीने पहले भी दर्ज हुई शिकायत (There Was A Complaint Even Three Months Ago)
कुछ महीने पहले भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में फर्जीवाड़े की शिकायतें सामने आई थी, जिसमें बड़ी संख्या में धोखाधड़ी करने वाले किसानों के नाम समाने आये थे. ये किसान सरकारी नौकरी (Government Job) करते थे, तो कोई बड़े स्तर पर बिजनेस करता था. इसके बाद भी उनके खाते में योजना का पैसा भेजा जा रहा था.
इसके अलावा बदायूं में 15743, पीलीभीत में 12817 व शाहजहांपुर में 9,976 लोग पीएम किसान योजना का लाभ गलत तरीके से उठा रहे हैं. ऐसे में जिला कृषि विभाग की ओर से धोखाधड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ रिकवरी नोटिस जारी किए जा रहे हैं.
Share your comments