किसान भाइयों के लिए अपनी आय बढ़ाने के लिए पशुपालन सबसे बढ़िया स्रोत है. ऐसे में आप गाय, भैंस और बकरी पालन कर अपनी आर्थिक तंगी को दूर कर सकते हैं. बता दें कि इन सब के लिए भारत सरकार की तरफ से भी किसानों की मदद की जाती है.
देश में ऐसी कई योजनाएं लागू हैं, जिसके तहत पशुपालन के लिए सरकार से सब्सिडी व लोन (Government subsidy and loan for animal husbandry) की सुविधाएं दी जाती है. इसी कड़ी में सरकार दुग्ध व्यवसाय का बिजनेस शुरू करने के लिए किसानों की आर्थिक मदद की जा रही है, तो आइए सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं.
इन पशुओं पर मिलेगी सब्सिडी (Subsidy will be given on these animals)
हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने किसानों की भलाई के लिए एक अनोखी स्कीम की पहल की है. जिसके तहत उन पशुओं को पालने के लिए सरकार सब्सिडी देगी, जो दुग्ध व्यवसाय (milk business) के काम में आती है. देखा जाए, तो हरियाणा सरकार गाय-भैंस पालने (cattle rearing) के लिए किसानों को अब सब्सिडी देगी, ताकि राज्य में किसान आर्थिक रूप से सशक्त बन सके और पशुपालन की तरफ लोग तेजी से प्रोत्साहित हो सके.
इतनी होगी सब्सिडी की राशि (So the amount of subsidy will be)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार साहीवाल और बेलाही नस्ल गायों को पालने के लिए कम से कम 5000 से 20000 तक की राशि की सुविधा उपलब्ध करवा रही है. इस बात की जानकारी हरियाणा सरकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया है.
ट्वीट देखें-
देसी गायों के उत्थान हेतु संकल्पबद्ध हरियाणा सरकार
— MyGovHaryana (@mygovharyana) September 1, 2022
हरयाणा, साहीवाल और बेलाही नस्ल की अधिक दूध देने वाली गाय के पालकों को दी जा रही ₹5,000 से ₹20,000 की प्रोत्साहन राशि pic.twitter.com/mcGJnh4sHa
सबसे अधिक दूध देने वाली गाय (highest milk cow)
अगर हम गायों में सबसे अधिक दूध देने वाली गायों की बात करें, तो इसमें सबसे पहले किसानों के ख्याल में साहीवाल और बेलाही नस्ल की गाय आती है. यह गाय एक दिन में 15 से 20 लीटर तक दूध देती है. ऐसे में आप इनके दूध को बाजार में बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
ऐसे लें योजना का लाभ (Take advantage of this scheme)
राज्य के पशुपालन भाई इस योजना का लाभ उठाने के लिए हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Share your comments