बेरोजगार युवा मछली पालन कर अपनी आय में वृद्धि करने के साथ ही रोजगार भी मुहैया करवा सकते हैं, क्योंकि मछली पालन में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. इसके लिए सरकार सब्सिडी भी देती है. सामान्य वर्ग के व्यक्ति को सरकार की तरफ से 40% सब्सिडी और महिला एवं अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति को 60% तक की सब्सिडी दी जाती है.
मछली पालन से हुई आय में बढ़ोतरी
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, गुरुग्राम के जिला मछली अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के खेड़ा झांजरोला में मछली पालन कर रहे किसान साहिल शर्मा और रिचा शर्मा ने पहली बार में ही दो हेक्टेयर में 8-8 हजार किलोग्राम सफेद झींगा का उत्पादन किया, यह अपने आप में एक बड़ा उत्पादन है. इन दोनों किसानों ने एक-एक हेक्टेयर भूमि पर जून माह में मछली के लिए बीज डाले थे और सितंबर माह तक इन्होंने कुल 16 हजार किलो ग्राम मछली का उत्पादन किया है.
कम समय में अच्छा मुनाफा कमाया
गुरुग्राम के जिला मछली अधिकारी धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक, इन दोनों किसानों ने राष्ट्रीय किसान विकास योजना के तहत हरियाणा सरकार की तरफ से सब्सिडी का लाभ लेते हुए यह व्यवसाय शुरू किया. इन्होंने एक बेहद कम समय में अच्छा मुनाफा भी कमाया. उन्होंने बताया कि मछली उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. किसान एक हेक्टेयर झींगा पालन से एक साल में दो फसल लेकर 10 से 15 लाख रुपये तक की आमदनी प्राप्त कर सकता है.
Share your comments