जहां एक तरफ दिल्ली में नागरिकों को फ्री बिजली (Free Electricity) मिलती है वहीं दूसरी तरफ अब पंजाब (Punjab) को भी मुफ्त बिजली मिलने वाली है. दरअसल, पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने सत्ता में आते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया है.
पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली (300 Units Free Electricity in Punjab)
राज्य मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Maan) ने ऐलान किया कि पंजाब के नागरिकों को अब 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली (300 units free electricity from July 1st) मिलेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप सरकार ने राज्य में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार के एक महीने पूरे होने पर ये खुशखबरी दी है.
12 अप्रैल 2022 को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक ट्वीट में फ्री बिजली का अंदेशा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि "हमारे लीडर और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल जी के साथ बहुत अच्छी मीटिंग हुई, बहुत जल्द पंजाब के लोगों को एक अच्छी ख़बर दूँगा".
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुफ्त बिजली पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आप द्वारा किए गए प्रमुख वादों में से एक था. आप सरकार ने ये ऐलान किया था कि अगर हम चुनावों में जीत हासिल करते हैं तो हर घर को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली (Free Electricity in Punjab from July 1st) मिलेगी.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब के गांवों में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें गलत बिल मिला और भुगतान न करने के कारण उनके बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) काट दिए गए और ऐसे लोगों ने बिजली की चोरी का सहारा लिया था लेकिन अब इन चीज़ों पर पाबंदी लगाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: मुफ्त बिजली! किसानों को सरकार देगी सीधा फायदा, पढ़ें पूरी ख़बर
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक और व्यापारिक बिजली कनेक्शन के दाम नही बढ़ेंगे और 2 KW तक के सभी परिवारों का 31 दिसंबर 2021 तक बिल माफ किया जायेगा.
मिलेगा राशन, होगी भर्तियां (Ration and Recruitment)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले महीने घर-घर राशन वितरण योजना (Ghar-Ghar Ration Yojana) शुरू करने की घोषणा की है, जो चुनावों में आप का प्रमुख अभियान एजेंडा भी था. इससे पहले 19 मार्च को, मुख्यमंत्री ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक के पहले निर्णय में, पुलिस विभाग में 10,000 सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 25,000 नौकरियां निकाली थीं.
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022)
पंजाब चुनावों पर एक बार फ्लैशबैक में जाएं तो राज्य में सत्ता में आई कांग्रेस को 117 सदस्यीय विधानसभा में 18 सीटें मिलीं, जबकि आप को 92 सीटें मिलीं. जोकि आम आदमी पार्टी की अपने-आप में एक बड़ी जीत है.
Share your comments