1. Home
  2. ख़बरें

फ्री बिजली कनेक्शन, 6000 रुपये व मशीनों पर सब्सिडी देने के साथ पशुपालन क्षेत्रों को मिलेगी रफ़्तार

कृषि व पशुपालन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए गुजरात सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए बहुत ही बेहतरीन बजट पेश किया है. किसान सम्मान निधि योजना के साथ बिजली कनेक्शन व कृषि मशीनरी पर अनुदान देने से लेकर कई मुख्य घोषणाएं पेश की गयी है.

रुक्मणी चौरसिया
Best Farmers Scheme 2022
Best Farmers Scheme 2022

जिस तरह से केंद्र व राज्य सरकारें कृषि बजट पेश कर रही है, उसी तरह से किसानों की आय में जल्द ही बढ़ोतरी (Increase Income of Farmers) देखी जा सकती है. दरअसल, गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई (Gujarat Finance Minister Kanubhai Desai) ने 2022-23 के लिए राज्य के बजट पेश (Gujarat Budget) कर दिया है.

किसानों को मिलेंगे पैसे (Farmers will Get Money)

देसाई ने राज्य में किसानों के लिए भी विशेष पहल की घोषणा की है. गुजरात ने कृषि और किसान कल्याण (Agriculture and Farmers Welfare) के लिए कुल 7737 करोड़ रुपये के प्रावधान की घोषणा की है.

इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) के तहत प्रत्येक किसान परिवार को प्रति वर्ष 6,000 रुपये का अनुदान प्रदान करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये का आवंटन शामिल है.

गुजरात बजट के तहत कृषि क्षेत्र के लिए कुछ अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं (Some other important announcements for agriculture sector under Gujarat budget)

  • किसानों को सब्सिडी वाली बिजली के साथ कृषि कनेक्शन उपलब्ध (Electricity Connection) कराने के लिए 8,300 करोड़ रुपये का अनुदान.

  • खेती योजनाओं के लिए 2,310 करोड़ रुपये का प्रावधान.

  • ट्रैक्टर समेत कृषि मशीनरी की खरीद पर सब्सिडी (Subsidy on Agriculture Machinery) देने के लिए 260 करोड़ रुपये.

  • राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (National Agricultural Development Scheme) के तहत कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए विभिन्न परियोजनाओं से 231 करोड़ रुपये.

  • पूरी तरह से गाय आधारित जैविक खेती (Organic Farming) में लगे किसानों के लिए गाय के रखरखाव के लिए 213 करोड़ रुपये.

  • मुख्यमंत्री पाक संघर्ष योजना (Chief Minister Pak Sangarsh Plan) के तहत खेतों में छोटे कुओं के निर्माण के लिए 142 करोड़ रुपये का आवंटन

  • राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ गुजरात प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड (Gujarat Natural Agriculture Development Board) का गठन.

  • सर्वग्रही कृषि व्यवसाय नीति (Omnibus Agribusiness Policy) के तहत खाद्य एवं कृषि प्रसंस्करण इकाइयों को सब्सिडी प्रदान करने के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट.

  • राज्य में स्थानीय निर्माताओं द्वारा विकसित एक कृषि उपकरण "सानेडो" (Agricultural equipment "Sanedo") को बढ़ावा देने के लिए 10 करोड़ रुपये

  • इसके अलावा उद्यानिकी निदेशालय के अंतर्गत विभिन्न उद्यानिकी योजनाओं के लिए भी बजट में 369 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

पशुपालन क्षेत्र का बजट (Animal Husbandry Budget)

  • खास बात यह है कि पशुपालन क्षेत्र (Agriculture Sector) में पशुपालकों के अल्पकालिक ऋणों में ब्याज को राहत देने के लिए 300 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है.

  • साथ ही पशुपालन सुविधाओं (Animal Husbandry Facilities) के संरक्षण के लिए गौशाला, पंजरापोल और ट्रस्ट द्वारा प्रबंधित संस्थानों के लिए 500 करोड़ रुपये शामिल हैं.

  • गुजरात के 2022-23 के बजट में मत्स्य पालन (Fish Farming) के विकास के लिए 880 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

English Summary: Top Farmers Scheme 2022 Published on: 04 March 2022, 05:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News