1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Krishi Yantra Subsidy Scheme: छोटे सीमांत किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

मध्य प्रदेश सरकार छोटे सीमांत किसानों को कृषि यंत्र प्रदान करने के लिए 50 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही है. यह अनुदान पीएम कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत दिया जा रहा है, जो भी किसान इस योजना लाभ उठाना चाहते हैं, वे इसकी अधिकारिक वेबसइईट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

स्वाति राव
स्वाति राव
Krishi Yantra Subsidy Scheme
Krishi Yantra Subsidy Scheme

फसलों की खेती हो चाहे फूलों की बागवानी इस सभी कार्यों में कृषि मशीनरी (Agricultural Machinery) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. कृषि यन्त्रों के बिना खेती बाड़ी का कोई भी कार्य संभव नहीं होता है. कृषि यंत्र की सहायता से खेतीबाड़ी के कार्य आसान और कम समय में हो जाते हैं, लेकिन कई छोटे सीमांत किसानों की आय बहुत अच्छी नहीं होती है, जिसके चलते कृषि यन्त्र की खरीद नहीं कर पाते हैं.

ऐसे में छोटे सीमांत किसानों को कृषि यंत्र का लाभ प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पीएम कृषि यन्त्र अनुदान योजना (Pm Krishi Yantra Subsidy Scheme ) संचालित की गयी है, जिसके चलते किसानों को कृषि यंत्र पर अनुदान दिया जाता है.

बता दें कि पीएम कृषि यन्त्र अनुदान योजना के तहत हर राज्य में अपने नियमानुसार निर्धारित सब्सिडी का लाभ किसानों को प्रदान किया जाता है. इन्हीं राज्यों में से मध्यप्रदेश सरकार किसानों को कृषि यंत्र पर 50% सब्सिडी (50% Subsidy On Agricultural Machinery) दी जा रही है. जो भी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे इसमें आवेदन कर सकते हैं. तो चलिए इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया और जरुरी दस्तावेज़ के बारे में जानते हैं.

इन कृषि यंत्रों पर किसानों को मिलेगी सब्सिडी (Farmers Will Get Subsidy On These Agricultural Machines)

मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से जिन कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है वे इस प्रकार हैं - पावर हैरो, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, हे रेक, न्यूमेटिक प्लांटर, पैडी (राईस) ट्रांसप्लांटर आदि. किसान इन कृषि यंत्र के लिए आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते हैं.

इसे पढें - कृषि यंत्रों पर सब्सिडी पाने के लिए 22 जनवरी तक करें आवेदन, इन यंत्रों पर मिल रही है सब्सिडी

दस्तावेज़ (Document)
  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड

  • भूमि के लिए बी-1

  • ट्रैक्टर चालित यंत्रों के लिए ट्रैक्टर की आरसी

  • आवेदन करने वाले का आधार से लिंक मोबाइल नंबर

  • बैंक अकाउंट पासबुक की प्रथम पेज की कॉपी

  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसानों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process For Availing Subsidy On Agricultural Machinery)

मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किसान भाई ऑनलाइन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं, लेकिन सभी किसान भाइयों को यह बात ध्यान में रखना होगा की आवेदन के समय उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा. किसान मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://dbt.mpdage.org/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

English Summary: up to 50 percent subsidy will be available on agricultural machinery Published on: 16 February 2022, 01:59 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News