देश-विदेश में अब लोगों को पेट्रोल-डीजल के वाहनों की जगह CNG के वाहन पसंद आ रहे हैं. लोगों का इनकी तरफ तेजी से रुख को देखते हुए कई बड़ी कंपनियां भी अपने मॉडलों में CNG की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवा रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे अच्छा माइलेज कौन-सी गाड़ी देती है. अगर नहीं तो आइए इस लेख की मदद से जानते हैं कि आपके लिए कौन-सी CNG कार अच्छी रहेगी.
Maruti Suzuki Celerio
भारत में सबसे अधिक मारुति सुजुकी के वाहनों को पसंद किया जाता है. क्योंकि इसके वाहन बेहद मजबूत और लंबे समय तक चलने वाले होते हैं. इसी में आपके लिए कंपनी मारुति सुजुकी सेलेरियो को CNG के ऑप्शन में लाई है. इस कार में आपको 1.0-लीटर K10C इंजन और CNG किट के साथ 35.60km/kg का माइलेज ऑफर की सुविधा दी जाती है. इसके अलावा इसमें आपको CNG की 57hp और 82Nm आउटपुट भी दिया जाता है. यह कार सीएनजी सिर्फ VXI ट्रिम्स में आती है. भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत लगभग 669,000 तक है.
Maruti Suzuki Wagon R
मारुति वैगनआर को ज्यादातर लोगों की पसंद माना जाता है. इस कार में कम बजट में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. यह कार आपको CNG के ऑप्शन के साथ दी जाती है. इसमें 1.0 लीटर का K10C पेट्रोल इंजन और सीएनजी किट के साथ 57hp और 82Nm आउटपुट की सुविधा भी मौजूद है. वैगनआर अपने माइलेज के लिए जानी जाती है. इसका CNG माइलेज करीब 34.05 किमी/किग्रा है. इसमें आपकी सुविधा के लिए दो ट्रिम्स - LXI और VXI भी है. अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो बाजार में इसकी कीमत लगभग 642,000 से लेकर 686,000 रुपये तक है.
Maruti Suzuki Alto 800
ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मारुति कंपनी अपने ऑल्टो 800 में CNG कीट की भी सुविधा दे रही है. इस कार का माइलेज 31.59km/kg तक है. इसे लंबे समय तक सुचारू रूप से चलाने के लिए 796cc इंजन और 3-सिलेंडर दिए गए हैं. इसका इंजन CNG-स्पेक में 40hp और 60 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इसमें सिर्फ LXI (O) ट्रिम मौजूद है.
यह भी कहा जाता है कि मारुति सुजुकी की Maruti Suzuki Alto 800 देश की सबसे सस्ती कारों में से एक है. बाजार में इसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए तक है.
Share your comments