1. Home
  2. ख़बरें

प्रतिबंध के बाद भी भारत से 18 लाख टन गेहूं का हुआ निर्यात

महंगाई पर लगाम लगाने हेतु केंद्र सरकार ने गेहूं के निर्यात पर रोक लगाया था, लेकिन सूत्रों की माने तो लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद भी गेहूं का निर्यात किया गया...

प्राची वत्स
भारत से 18 लाख टन गेहूं का हुआ निर्यात
भारत से 18 लाख टन गेहूं का हुआ निर्यात

देश में उच्च मूल्य वृद्धि के कारण कीमत को नियंत्रित करने के लिए गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि, इसके बावजूद यह खबर तेज़ी से फैल रही है कि भारत से 18 लाख टन गेहूं का निर्यात किया गया है.

केंद्र सरकार ने देश में मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए 13 मई 2022 को गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि तब से अब तक 18 लाख टन गेहूं का निर्यात हो चुका है, केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने इस बात की जानकारी दी है.

वह बर्लिन, जर्मनी में 'वैश्विक खाद्य सुरक्षा के लिए संयोजन' विषय पर एक मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में बोल रहे थे, जिसमे उन्होंने यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: Wheat Export Ban Update: गेहूं निर्यात पर आया बड़ा फैसला, अब ऐसे होगा काम

50,000 टन गेहूं मानवीय आधार पर अफगानिस्तान भेजा जाना तय था. इसमें से 33,000 टन गेहूं पहले ही भेज दिया गया.

उन्होंने कहा, "138 करोड़ लोगों को खिलाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के बावजूद भारत ने हमेशा देश की वैश्विक जरूरतों को ध्यान में रखा है."

English Summary: 18 lakh tones of wheat exported from India even after the ban Published on: 01 July 2022, 12:22 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News