बीते दिन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी, एनटीए (National Examination Agency,NTA) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (JEE Main) के पहले सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया था, जिसके बाद सबसे ज्यादा चर्चा उन 14 छात्रों की हो रही हैं, जिन्हें इस परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल हुए हैं.
यहां आपको बता दें कि परीक्षार्थियों के प्रत्येक सत्र के लिए प्राप्त अंकों को 100 से 0 के पैमाने पर परिवर्तित किया जाता है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के मुताबिक, JEE Main 2022 के पहले चरण में सबसे अधिक स्कोर प्राप्त करने वाले छात्रों में तेलंगाना से 4 और आंध्र प्रदेश के 3 छात्र हैं. ऐसे में आइये जानते हैं इन 14 छात्रों के नाम और ये किस राज्य से हैं...
यहां जानें 14 टॉपर्स के नाम और उनके राज्य
जस्ति यशवंत वी वी एस, तेलंगाना
रूपेश बियाणी, तेलंगाना
अनिकेत चट्टोपाध्याय, तेलंगाना
धीरज कुरुकुंडा, तेलंगाना
ये भी पढ़ें: JEE Main Admit Card 2022 Update: एनटीए जेईई का एडमिट कार्ड जारी! इस वेबसाइट से करें Download
कोय्याना सुहास, आंध्र प्रदेश
पेनिकलपति रवि किशोर, आंध्र प्रदेश
पोलीसेटी कार्तिकेय, आंध्र प्रदेश
कुशाग्र श्रीवास्तव, झारखंड
मृणाल गर्ग, पंजाब
स्नेहा पारीक, असम
नव्या, राजस्थान
बोया हरेन सात्विक, कर्नाटक
सौमित्र गर्ग, उत्तर प्रदेश
सार्थक माहेश्वरी, हरियाणा
बता दें कि जेईई-मेन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र जेईई एडवांस की परीक्षा दे पाएंगे. इसके बाद जेईई (मेंस)-2022 एग्जाम के दोनों सत्रों के बाद छात्रों की रैंक बनाई जाएगी. जिसके बाद अच्छी रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को भारत के IIT संस्थानों सहित देश के विख्यात इंजीनियरिंग कॉलेजों व संस्थानों में एडमिशन मिलेगा.
Share your comments