केंद्र सरकार अपने नागरिकों की सुविधा के लिए हमेशा ही ऐसे कदम उठाती है, जिससे देशवासियों को लाभ मिल सके. जी हां, पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा उज्जवला 2.0 योजना (Ujjwala 2.0) के द्वारा दूसरे चरण (2nd Step) की शुरुआत में 5 महीने के भीतर लगभग 1 करोड़ एलपीजी सिलेंडर कनेक्शन (LPG Gas Cylinder Connection) देने का लक्ष्य रखा गया है.
बता दें कि साल के अंत तक इसको हासिल करने लक्ष्य रखा गया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उज्ज्वला 2.0 (PMUY) योजना का शुभारंभ 10 अगस्त को किया था. इससे पहले उज्ज्वला 1.0 योजना (Ujjwala 1.0) के तहत 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी किए गए थे.
कितना पूरा हुआ लक्ष्य (How many goals have been accomplished so far?)
24 दिसंबर को गिनती लगभग 96 लाख थी और पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों में PMUY 2.0 के तहत दिए गए आधे से अधिक कनेक्शन थे. अब तक पश्चिम बंगाल में जहां 20 लाख से अधिक कनेक्शन दिए गए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार में लाभार्थियों को 15 लाख से अधिक कनेक्शन दिए गए हैं.
क्या है उज्ज्वला योजना (What is Ujjwala Scheme)
पहले चरण में गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवारों की पांच करोड़ महिला सदस्यों को तरल पेट्रोलियम गैस (LPG) कनेक्शन प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) 2016 में शुरू की गई थी. इस योजना का विस्तार अप्रैल 2018 में सात और श्रेणियों (एससी/एसटी, पीएमएवाई, एएवाई, अति पिछड़ा वर्ग, चाय बागान, वनवासी, द्वीप समूह) की महिला लाभार्थियों को शामिल करने के लिए किया गया था. दूसरे चरण में लक्ष्य को बढ़ाकर आठ करोड़ एलपीजी कनेक्शन कर दिया गया है.
उज्ज्वला योजना से होने वाले लाभ (Benefits of Ujjwala Yojana)
-
उज्ज्वला 0 योजना (Ujjwala 2.0 Scheme) के तहत एक जमा-मुक्त एलपीजी कनेक्शन के अलावा लाभार्थियों को 800 रुपये से अधिक की मुफ्त रिफिल और एक मुफ्त स्टोव भी दिया जाएगा.
-
इससे पहले उज्ज्वला 0 के तहत, केवल एक जमा मुक्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया गया था. जिसमें 1,600 रुपये की वित्तीय सहायता दी गई थी. जहां लाभार्थियों के पास सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों से स्टोव और पहली रिफिल के लिए शून्य ब्याज ऋण का विकल्प भी था.
यह भी पढ़ें: PM Ujjwala Yojana 2.0: उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में नया बदलाव, जानें अब क्या है आवेदन की प्रक्रिया
कैसे करें अप्लाई (How to Apply)
-
आवेदक एक महिला होना चाहिए.
-
महिला की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
-
वह बीपीएल परिवार से होनी चाहिए.
-
उसके पास बीपीएल कार्ड और राशन कार्ड होना चाहिए.
-
आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए एलपीजी वितरण एजेंसी में आवेदन पत्र भरकर जमा करना होगा. वहीं, ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmujjwalayojana.com पर जाना होगा. इसके साथ ही फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इस फॉर्म को भरकर एलपीजी केंद्र पर जाकर बस जमा करना होगा.
Share your comments