सरकार द्वारा गरीबों व बेटियों की अच्छी शिक्षा के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिससे वाकई में कई लोगों को इसका सीधा लाभ पहुंचता है. जिसको देखते हुए आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग सरकार की नई योजनाएं के इंतजार में बैठे रहता है.
पीआईबी ने वायरल हुए वीडियो की फैक्ट-चेक की है, जिससे इस वायरल हो रहे विडियो की सच्चाई सबसे सामने आ गई. इस वीडियो में दावा किया गया था कि सरकार आपकी बेटी को 1,500,000 रुपये का नकद अनुदान प्रदान कर रही है.
पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट
पीआईबी ने ट्वीट कर कहा कि "सरकारी गुरु " नाम के एक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में दावा किया गया है कि "प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना" सभी बेटियों को 1,50,000 रुपये की राशि दी जाएगी. जिसके बाद पीआईबी ने इस दावे को फर्जी बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसी कोई योजना लागू नहीं की है. ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करते समय सावधान रहना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह कभी-कभी गलत भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें: 24*7 Open Delhi: दिल्ली में अब 24 घंटे खुले रहेंगे मेडीकल शॉप और रेस्टोरेंट, उपराज्यपाल ने दी मंजूरी
सरकारी गुरु' नामक एक #YouTube चैनल की एक वीडियो में दावा किया गया है कि 'प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना' के तहत सभी बेटियों को ₹1,50,000 की राशि मिलेगी।#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 7, 2022
▶️ यह दावा फ़र्ज़ी है।
▶️ केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/TmBh2BWZuX
ऐसे करें फैक्ट चेक
यदि आपके पास सोशल मीडिया या व्हाट्सएप पर देखी जाने वाली किसी भी खबर के बारे में कोई प्रश्न है, तो आप पीआईबी के माध्यम से तथ्य की जांच करवा सकते हैं. इस जानकारी की सटीकता को सत्यापित करने के लिए, आपको आधिकारिक वेबसाइट https://factcheck.pib.gov.in/ पर जाना होगा. आप व्हाट्सएप नंबर 8799711259 या ईमेल: [email protected] पर जानकारी भेज सकते हैं.
Share your comments