VST MT 171 DI – SAMRAAT: वीएसटी कंपनी भारत में किसानों के लिए कम कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले ट्रैक्टर पेश करने के लिए पहचानी जाती है. VST ट्रैक्टर में आपको अधिक माइलेज और वजन उठाने की क्षमता देखने को मिल जाते हैं. यदि आप एक किसान है और छोटी खेती के लिए न्यू टेक्नोलॉजी वाला एडवांस मिनी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए वीएसटी MT 171 डीआई – सम्राट ट्रैक्टर अच्छा ऑप्शन हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2800 आरपीएम के साथ 17 HP पावर जनरेट करने वाले 746 CC इंजन के साथ आता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में VST MT 171 DI - SAMRAAT ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
वीएसटी MT 171 डीआई – सम्राट ट्रैक्टर की विशेषताएं (VST MT 171 DI – SAMRAAT Specifications)
वीएसटी MT 171 डीआई – सम्राट ट्रैक्टर में आपको 746 सीसी क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 17 HP पावर के साथ 47 NM की टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर Wet Type एयर फिल्टर में आता है. इस वीएसटी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 13 HP है और यह छोटा ट्रैक्टर 2800 आरपीएम जनरेट करने वाले इंजन के साथ आता है. वीएसटी MT 171 डीआई – सम्राट ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 750 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी का यह ट्रैक्टर आपको 31.0 kmph फॉरवर्ड स्पीड के साथ देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर का कुल वजन 800 किलोग्राम है और इसे 1460 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. वीएसटी मिनी ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 275 MM रखा गया है.
ये भी पढ़ें : 57 HP का महाबली ट्रैक्टर, जो उठा सकता है 2 टन से अधिक वजन
वीएसटी MT 171 डीआई – सम्राट ट्रैक्टर के फीचर्स (VST MT 171 DI – SAMRAAT Features)
VST MT 171 DI – SAMRAAT ट्रैक्टर में आपको Mechanical टाइप स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. वीएसटी का यह ट्रैक्टर Diaphragm type क्लच के साथ आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. इस वीएसटी ट्रैक्टर में Oil immersed Disc ब्रेक्स आते हैं. छोटे जोत वाले किसानों को अधिक सुविधा देने के लिए कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 18 लीटर क्षमता वाले ईंधन टैंक के साथ मार्केट में पेश किया है. वीएसटी सम्राट ट्रैक्टर 2 WD ड्राइव में आता है, इसमें आपको 5.00 x 15 फ्रंट टायर और 9.5 x 18 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ टॉपलिंक, हुक, बम्पर, ड्राबार, टूल और कैनोपी समेत कई चीजें एक्सेसरीज के रूप में देती है.
वीएसटी MT 171 डीआई – सम्राट ट्रैक्टर की कीमत (VST MT 171 DI – SAMRAAT Price 2024)
भारत में वीएसटी MT 171 डीआई – सम्राट ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 2.88 लाख रुपये रखी गई है. इस VST सम्राट ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग-अलग हो सकती है. वीएसटी कंपनी अपने इस VST MT 171 DI – SAMRAAT ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी प्रदान करती है.
वीएसटी ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments