1. Home
  2. मशीनरी

ट्रैक्टर से 4 गुना कम कीमत की यह मशीन करेगी ट्रैक्टर के सारे काम...

समय बदलने के साथ साथ आज का किसान भी आधुनिक हो गया है, और आधुनिक किसान के पास ट्रैक्टर होना सबसे ज्यादा जरूरी हो गया है. लेकिन मूल्य अधिक होने की वजह से हर किसान इसे खरीद नहीं पाता है. अगर किसान ट्रैक्टर खरीदने की सोचता भी है तब भी उसे कम से कम 4 लाख रूपये तो देने ही होंगे.

KJ Staff
Tractor
Tractor

समय बदलने के साथ साथ आज का किसान भी आधुनिक हो गया है, और आधुनिक किसान के पास ट्रैक्टर होना सबसे ज्यादा जरूरी हो गया है. लेकिन मूल्य अधिक होने की वजह से हर किसान इसे खरीद नहीं पाता है. अगर किसान ट्रैक्टर खरीदने की सोचता भी है तब भी उसे कम से कम 4 लाख रूपये तो देने ही होंगे.

किसान भाइयों आज हम आपको एक ऐसी मशीन के बारे में बताएँगे जो ट्रैक्टर से 4 गुना कम दाम पर मिलेगी और ट्रैक्टर के सारे काम भी करेगी. जी हाँ यह है त्रिशूल कंपनी द्वारा तैयार किया हुआ त्रिशूल फार्म मास्टर (Trishul Farm Master)

मोटर साइकिल जैसे लगने वाला यह ट्रेक्टर एक छोटे किसान के सारे काम कर सकता है. त्रिशूल फार्म मास्टर से आप जुताई, बिजाई, निराई गुड़ाई, भार ढोना, कीटनाशक स्प्रे आदि काम कर सकते है । जो किसानों का काम आसान बना देती है. इसकी कीमत तकरीबन 1 लाख 45 हजार रु है.

त्रिशूल फार्म मास्टर मशीन की जानकारी (Information of Trishul Farm Master Machine)

  • इंजन – 510 CC ,फोर स्ट्रोक

  • लंबाई – 7.5 फ़ीट . चौड़ाई – 3 फ़ीट. ऊंचाई – 4 फ़ीट.

  • वजन – 440 किलोग्राम

  • ग्राउंड से उचाई – 10 इंच

  • इंजन सिलेंडर – एक

  • प्रकार- एयर कूल्ड डीजल इंजन

  • Rated RPM – 3000

  • डीज़ल की खपत – 650 मी.ली एक घंटे में

  • गिअर – 4 आगे, 1 रिवर्स

  • डीज़ल टैंक कैपेसिटी – 14 लीटर

अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो नीचे  दिए हुए नंबर और पते पर संपर्क कर सकते है

घोड़ावदार रोड , गोंडल
Dist :राजकोट (गुजरात)
फ़ोन:98252 33400

English Summary: Trishul Farm Master Published on: 23 March 2018, 01:40 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News