1. Home
  2. मशीनरी

TOP 5 Tractor Under 3 Lakh: ये हैं भारत के टॉप 5 ट्रैक्टर जिनकी कीमत है 3 लाख से कम

TOP 5 Tractor Under 3 Lakh: भारत में कई ऐसी कंपनिया है, जो खेती के लिए मिनी ट्रैक्टरों का निर्माण करती है और इनकी कीमत किसानों के बजट के अनुसार रखी जाती है. आज हम आपके लिए भारत के 5 ऐसे ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है, जो 3 लाख से कम कीमत में आते हैं और अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ खेती को आसान बनाते हैं.

मोहित नागर
TOP 5 Tractor Under 3 Lakh
TOP 5 Tractor Under 3 Lakh

TOP 5 Tractor Under 3 Lakh: खेती में ट्रैक्टर की महत्पूर्ण भूमिका होती है, ट्रैक्टर के साथ एक किसान खेतीबाड़ी के कई बड़े कामों को आसानी से पूरा कर सकता है. लेकिन भारतीय मार्केट में इनकी अधिक कीमत होने से हर एक किसान ट्रैक्टर खरीद नहीं पाते हैं. आपको बता दें, भारत में कई ऐसी कंपनिया है, जो खेती के लिए मिनी ट्रैक्टरों का निर्माण करती है और इनकी कीमत किसानों के बजट के अनुसार रखी जाती है. आज हम आपके लिए भारत के 5 ऐसे ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है, जो 3 लाख से कम कीमत में आते हैं और अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ खेती को आसान बनाते हैं.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको 3 लाख से कम कीमत में आने वाले टॉप 5 ट्रैक्टर्स 5 की विशेषताएं और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

स्वराज कोड ट्रैक्टर (Swaraj Code Tractor)

स्वराज कोड ट्रैक्टर में 389 सीसी कैपेसिटी वाला 1 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 11 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है. इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 9.46 HP है और इसका इंजन 3600 आरपीएम जनरेट करता है. स्वराज के इस मिनी ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 455 किलोग्राम रखी गई है. इस ट्रैक्टर में आपको Mechanical स्टीयरिंग के साथ 6 Forward + 3 Reverse गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह 2WD ट्रैक्टर है, इसमें 4.00 x 9 फ्रंट टायर और 6.00 x 14 रियर टायर दिए गए है. भारत में स्वराज कोड ट्रैक्टर की कीमत (swaraj code Tractor Price 2024) 2.45 लाख से 2.50 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है.

ये भी पढ़ें : Mahindra OJA 2130 Vs VST SHAKTI 932 DI: जानें, 30 HP में कौन-सा है शानदार ट्रैक्टर?

Swaraj Code Tractor
Swaraj Code Tractor

एस्कॉर्ट स्टीलट्रैक ट्रैक्टर (Escorts Steeltrac Tractor)

एस्कॉर्ट स्टीलट्रैक ट्रैक्टर में आपको में 895 CC क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर में Coolant cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 18 HP पावर जनरेट करता है. इस एस्कॉर्ट ट्रैक्टर की 15.4 HP मैक्स पीटीओ पावर है और इसका इंजन 2300  आरपीएम उत्पन्न करता है. इस मिनी ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 500 किलोग्राम रखी गई है. एस्कॉर्ट स्टीलट्रैक ट्रैक्टर में Mechanical स्टीयरिंग के साथ 6 Forward+2 Reverse गियरबॉक्स दिया गया है. ये एस्कॉर्ट ट्रैक्टर 4 WD ड्राइव में आता है, इसमें 5.00 x 12 फ्रंट टायर और 8.0 x 18 रियर टायर दिए गए है. भारत में एस्कॉर्ट स्टीलट्रैक ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 2.98 लाख से 3.35 लाख रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें : फसलों की कटाई के लिए उपयोग किए जानें वाले 10 कृषि यंत्र, जानिए उपयोग और कीमत

Escorts Steeltrac Tractor
Escorts Steeltrac Tractor

सोनालिका एमएम 18 ट्रैक्टर (Sonalika MM 18 Tractor)

सोनालिका एमएम 18 ट्रैक्टर में 863.5 CC कैपेसिटी वाला 1 सिलेंडर में Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 18 HP (हॉर्स पावर) जनरेट करता है. इस सोनालिका ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 15 HP है, इसका इंजन 2300 आरपीएम जनरेट करता है. सोनालिका एमएम 18 ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 800 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में आपको Mechanical स्टीयरिंग के साथ 6 Forward+2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. सोनालिका का यह मिनी ट्रैक्टर 2 WD ड्राइव में आता है, इसमें 5.25 X 14 फ्रंट टायर और  8.0 X 18 रियर टायर आते हैं. भारत में सोनालिका एमएम 18 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 2.65 लाख से 2.86 लाख रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें : 25 HP पावर में Eicher 242 Tractor, जो कम ईंधन खपत के साथ खेती को बनाएगा आसान

Sonalika MM 18 Tractor
Sonalika MM 18 Tractor

वीएसटी MT 171 डीआई – सम्राट ट्रैक्टर (VST MT 171 DI - SAMRAAT Tractor)

वीएसटी MT 171 डीआई – सम्राट ट्रैक्टर में आपको 746 CC क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 17 HP पावर जनरेट करता है. इस वीएसटी मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 13 HP है और इसका इंजन आरपीएम 2800 है. कंपनी का यह छोटा ट्रैक्टर 750 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में Mechanical स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. वीएसटी का यह ट्रैक्टर 2 WD ड्राइव में आता है, इसमें 5.00 x 15 फ्रंट टायर और 9.5 x 18 रियर टायर दिए गए है. भारत में वीएसटी MT 171 डीआई – सम्राट ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 2.88 लाख रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें : फसल की कटाई के लिए उपयोग किए जानें वाले 10 कृषि यंत्र, जानिए उपयोग और कीमत

VST MT 171 DI - SAMRAAT Tractor
VST MT 171 DI - SAMRAAT Tractor

वीएसटी VT-180D HS/जय-4W ट्रैक्टर (VST VT-180D HS/JAI-4W Tractor)

वीएसटी VT-180D HS/जय-4W ट्रैक्टर में आपको 901 CC कैपेसिटी में 3 सिलेंडर Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 19 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 13.2 एचपी मैक्स पीटीओ पावर के साथ आता है और इसका इंजन 2700 आरपीएम जनरेट करता है. वीएसटी VT-180D HS/जय-4W ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 500 किलोग्राम रखी गई है. वीएसटी के इस मिनी ट्रैक्टर में आपको Mechanical स्टीयरिंग के साथ 6 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. यह वीएसटी ट्रैक्टर 4 WD ड्राइव में आता है और इसमें आपको 5.00 x 12 फ्रंट टायर और 8.0 x 18 रियर टायर मिल जाते हैं. भारत में वीएसटी VT-180D HS/जय-4W ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 2.98 लाख से 3.35 लाख रुपये रखी गई है.

VST VT-180D HS/JAI-4W Tractor
VST VT-180D HS/JAI-4W Tractor
English Summary: top 5 tractor under 3 lakh choti kheti ke liye compact tractor price 2024 3 lakh main aane wale tractor Published on: 12 January 2024, 01:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News