1. Home
  2. मशीनरी

Top 5 second hand tractor: 5 बेहतरीन सेकेंड हैंड ट्रैक्टर की सूची

खेती-किसानी का काम ट्रैक्टर के माध्यम से काफी आसान हुआ है. इसी कड़ी में आज इस लेख में हम भारत के 5 बेहतरीन सेकेंड हैंड ट्रैक्टरों की सूची साझा करने जा रहे हैं.

निशा थापा
सेकेंड ट्रैक्टर की सूची
सेकेंड ट्रैक्टर की सूची

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि मशीनी उपकरणों ने खेती का काम आसान बना दिया है, जिसमें सबसे बड़ा योगदान ट्रैक्टर ने दिया है. ट्रैक्टर की कीमतें अधिक होने के चलते इसे खरीदना हर किसान के बस की बात नहीं है. कुछ किसान ट्रैक्टर को किराए पर लेकर खेती में इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ कम कीमत पर सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदकर अपनी खेती की राह आसान बनाते हैं. इसी कड़ी में आज हम किसान भाईयों को 5 बेहतरीन सेकेंड हैंड ट्रैक्टर की जानकारी बताने जा रहे हैं.

मैसी फर्ग्यूसन 5245 महा महान

मैसी फर्ग्यूसन 5245 डीआई महा महान अपने आप में एक बेहतरीन टैक्टर है, जैसे कि नाम से ही स्पष्ट होता है महा महान. बता दें कि मैसी फर्ग्यूसन 5245 डीआई महा महान सेकेंड हैंड ट्रैक्टर किसानों की पहली पसंद बन रहा है. इसमें 50 एचपी का पावर आउटपुट है. 8 आगे तथा 2 रिवर्स गियर है जिसमें 10 स्पीड गियरबॉक्स शक्तिशाली इंजन के साथ जुड़े हुए हैं. यह 1700 किलोग्राम का भार आसानी से उठा सकता है. सेकेंड हैंड टैक्टर की खरीदी के लिए आप नजदीकी मैसी फर्ग्यूसन के शोरूम में जाकर सेकेंड हैंड ट्रैक्टर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

सोनालिका जीटी 20 आरएक्स
सोनालिका जीटी 20 आरएक्स

सोनालिका जीटी 20 आरएक्स

सोनालिका जीटी 20 आरएक्स पुराने ट्रैक्टर का इंजन आउटपुट 20 एचपी है. ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए ब्रेक और 6 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर हैं. इस ट्रैक्टर में 31.5 लीटर की ईंधन क्षमता है, जिससे साबित होता है कि यह लंबे वक्त तक बीना रूके काम करने के लिए बाध्य है. तो वहीं इसके टायरों में भारी भरकम वजन उठाने की बेमिसाल क्षमता है.

महिंद्रा अर्जुन 605
महिंद्रा अर्जुन 605

महिंद्रा अर्जुन 605

महिंद्रा अर्जुन 605 सेकेंड हेंड ट्रैक्टर सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टर मॉडल में से एक है. इस ट्रैक्टर को मैकेनिकल या पावर स्टीयरिंग के साथ ऑर्डर किया जा सकता है. बता दें कि इसे चलाने के लिए थोड़ी अधिक श्रम बल की आवश्यकता होती है.   खास बात यह कि इसके इंजन में 57 एचपी की टेक-ऑफ पावर है.

पॉवरट्रैक यूरो 50
पॉवरट्रैक यूरो 50

पॉवरट्रैक यूरो 50

पॉवरट्रैक यूरो 50 एक 50 एचपी ट्रैक्टर है. पॉवरट्रैक यूरो 50 सेकेंड-हैंड ट्रैक्टर किसानों के बीच सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है क्योंकि यह समकालीन सुविधाओं और 50 एचपी के कुल उत्पादन के साथ एक मजबूत इंजन से लैस है. इस इंजन को 10-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 2 रिवर्स और 8 फॉरवर्ड रेशियो के साथ जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ेंः  ऐसे 5 आधुनिक कृषि यंत्र जो श्रम और लागत कम करने के साथ ही बढ़ाते हैं मुनाफा

स्वराज 834 एक्सएम
स्वराज 834 एक्सएम

स्वराज 834 एक्सएम

किसानों के बीच स्वराज ट्रैक्टर बहुत लोकप्रिय है. किसान जिन इंजनों की सबसे ज्यादा बात करते हैं उनमें से एक स्वराज ट्रैक्टर इंजन है. इस ट्रैक्टर में ADDC हाइड्रोलिक कंट्रोल सिस्टम और 1000 किलोग्राम उठाने की क्षमता है. स्वराज 834 एक्सएम सेकेंड हैंड ट्रैक्टर इंजन और अन्य घटकों के संदर्भ में पारंपरिक डिजाइन वाले आधुनिक ट्रैक्टरों में से एक है.

English Summary: Top 5 second hand tractor list Published on: 04 January 2023, 11:23 AM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News