1. Home
  2. मशीनरी

Top 5 Best Mileage Tractor: भारत के 5 सबसे अच्छा माइलेज देने वाले ट्रैक्टर्स, जो कम डीजल में करते हैं ज्यादा काम

यदि आप खेती के लिए ऐसा ट्रैक्टर ढूंढ रहे हैं जो कम डीजल खाए और ज्यादा काम करे, तो ऊपर बताए गए ट्रैक्टर आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. Mahindra, Swaraj, New Holland, John Deere और Eicher जैसे ब्रांड न केवल माइलेज में अच्छे हैं, बल्कि सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की सुविधा भी आसानी से मिल जाती है.

मोहित नागर
Top tractors for Indian farmers
भारत के 5 सबसे अच्छा माइलेज देने वाले ट्रैक्टर (Pic Credit - Swaraj Tractors)

Best Mileage Tractor In India: भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां के किसानों की खेती में ट्रैक्टर की भूमिका सबसे अहम हो गई है. एक समय था जब किसान खेतों में बैलों और मजदूरों की मदद से खेती करते थे, लेकिन अब ट्रैक्टर जैसे आधुनिक कृषि यंत्रों की मदद से खेती का तरीका पूरी तरह बदल गया है. ट्रैक्टर न केवल खेत जोतने में बल्कि फसल की कटाई, ढुलाई और मंडी तक पहुंचाने के काम में भी मदद करता है. आज के समय में हर किसान की कोशिश होती है कि वह ऐसा ट्रैक्टर खरीदे जो कम डीजल में ज्यादा काम करे यानी जिसका माइलेज अच्छा हो. इसलिए आज हम आपको भारत के 5 सबसे अच्छे माइलेज वाले ट्रैक्टरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किफायती भी हैं और दमदार भी.

1. महिंद्रा 275 डीआई ईको ट्रैक्टर (Mahindra 275 DI Eco Tractor)

महिंद्रा का नाम ट्रैक्टर इंडस्ट्री में काफी भरोसेमंद माना जाता है. Mahindra 275 DI Eco ट्रैक्टर में 2048 सीसी का 3 सिलेंडर वाला Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 35 एचपी की ताकत देता है. यह ट्रैक्टर 1900 RPM पर चलता है और 32 HP की पीटीओ पावर देता है. इसमें 45 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक और 1200 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता है. इसका व्हीलबेस 1880 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 320 एमएम है. इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं. भारत में महिंद्रा 275 डीआई ईको ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 4.50 लाख से 5.00 लाख रुपए है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी देती है.

2. स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर (Swaraj 735 FE Tractor)

स्वराज ट्रैक्टर भी किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है. Swaraj 735 FE ट्रैक्टर में 2734 सीसी का 3 सिलेंडर इंजन है, जो 40 एचपी पावर और 1800 RPM देता है. इसकी पीटीओ पावर 32.6 HP है. इसमें 48 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. यह ट्रैक्टर 1000 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है और इसका व्हीलबेस 1930 एमएम है. इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं. ब्रेक सिस्टम में Oil Immersed और Dry Disc दोनों विकल्प मिलते हैं. भारत में स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.85 लाख से 6.20 लाख रुपए रखी गई है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी देती है.

3. न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स ट्रैक्टर (New Holland 3230 TX Tractor)

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स ट्रैक्टर 2500 सीसी के 4 सिलेंडर इंजन के साथ आता है, जो 44 एचपी की ताकत देता है और 2000 RPM पर चलता है. इसकी पीटीओ पावर 38 HP है और यह ट्रैक्टर 160.7 NM का टॉर्क भी जनरेट करता है. इसमें 46 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक और 1800 किलोग्राम की उठाने की क्षमता है. इसमें Power या Mechanical स्टीयरिंग, 8 फॉरवर्ड और 2 या 8 रिवर्स गियर मिलते हैं. ब्रेक सिस्टम में Oil Immersed Disc ब्रेक्स दिए गए हैं. भारतीय मार्केट में न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 8.40 लाख से 8.75 लाख रुपए रखी गई है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वारंटी देती है.

4. जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर (John Deere 5050 D Tractor)

John Deere कंपनी के ट्रैक्टर विश्वसनीयता और माइलेज के लिए जाने जाते हैं. जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर में 2900 सीसी का 3 सिलेंडर वाला Naturally Aspirated इंजन दिया गया है, जो 50 एचपी की ताकत और 2100 RPM उत्पन्न करता है. इसकी पीटीओ पावर 42 HP है. यह ट्रैक्टर 1600 किलोग्राम लिफ्ट कर सकता है और इसका व्हीलबेस 1970 एमएम है. इसमें 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर के साथ Power स्टीयरिंग दिया गया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Oil Immersed Disc ब्रेक्स दिए है. भारत में जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.40 लाख से 8.00 लाख रखी गई है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी देती है.

5. आयशर 380 ट्रैक्टर (Eicher 380 Tractor)

आयशर 380 ट्रैक्टर किसानों की पहली पसंद बनता जा रहा है. इसमें 2500 सीसी का 3 सिलेंडर वाला Water Cooled इंजन है, जो 40 एचपी की ताकत और 2150 RPM जनरेट करता है. इसकी पीटीओ पावर 34 HP है और इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक है. यह ट्रैक्टर 1650 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है. व्हीलबेस 1910 एमएम का है और इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर के विकल्प दिए गए हैं. स्टीयरिंग में Mechanical या Power ऑप्शन है और ब्रेक्स में Dry Disc / Oil Immersed का विकल्प मिलता है. भारत में आयशर 380 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.10 लाख से 6.40 लाख रुपए रखी गई है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2 साल की वारंटी के साथ आता है.

English Summary: top 5 best mileage tractors for farming powerful fuel efficient tractor options for farmers Published on: 12 May 2025, 02:36 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News