1. Home
  2. मशीनरी

Mahindra 275 DI Eco Tractor : उच्च दक्षता और जबरदस्त सुविधाओं के साथ, किसानों के लिए सशक्त विकल्प!

Mahindra 275 DI Eco Tractor : ट्रैक्टर के बीना किसानों के लिए खेती के बहुत से काम करने काफी ज्यादा मुश्किल हो जाते हैं. यदि आप भी खेती को सुगम बनाने के लिए एक शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे है, तो आज हम आपके कृषि जागरण के इस पोस्ट में महिंद्रा 275 डीआई इको ट्रैक्टर की खासियत और कीमत की जानकारी लेकर आए है.

मोहित नागर
यह है किसानों का भरोसेमंद साथी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
यह है किसानों का भरोसेमंद साथी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खेतीबाड़ी में ट्रैक्टर का महत्वपूर्ण स्थान होता है. यदि किसी किसान के पास ट्रैक्टर नहीं होता है, तो खेती के बहुत से काम करने काफी ज्यादा मुश्किल हो जाते हैं. अगर आप भी खेती को सुगम बनाने के लिए एक शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे है, तो आज हम आपके लिए महिंद्रा 275 डीआई इको ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है. महिंद्रा ट्रैक्टर्स हर किसान की पसंद बनते जा रहे हैं. इसके अलावा देश में सबसे अधिक ट्रैक्टरों की बिक्री करने वाली कंपनी भी महिंद्रा बन गई है.  कंपनी का यह ट्रैक्टर पावर और फीचर्स के मामले में काफी अच्छा है और अपने जबरदस्त माइलेज की वजह से किसानों का मुनाफा बढ़ाने में भी मददगार है.

इस ट्रैक्टर में 35 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला शक्तिशाली इंजन आता है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में महिंद्रा 275 डीआई इको ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.

महिंद्रा 275 डीआई इको ट्रैक्टर की विशेषताएं / Mahindra 275 DI Eco Tractor Specification

इस महिंद्रा ट्रैक्टर में आपको 2048 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 35 HP पावर जनरेट करता है और इस ट्रैक्टर को कठिन और चुनौतीपूर्ण कार्यों के लिए पर्याप्त बनाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dual Type Dual Element एयर फिल्टर दिया गया है, जो इसके इंजन को सुरक्षित रखता है और इसके जीवन को बढ़ानें में मदद करता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 32 एचपी है, जिससे यह खेती में काम आने वाले उपकरणों को आसानी से संचालित कर सकता है.

कंपनी के इस ट्रैक्टर में 45 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है, जिसको एक बार पूरा भरवाने के बाद आप लंबे समय तक खेती के कामों को कर सकते हैं. इस महिंद्रा ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1200 किलोग्राम है, जिससे आप एक बार में अधिक फसल को मंडी तक पहुंचा कर कम अधिक कमाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : 6 साल की बेहतरीन वारंटी के साथ देश का पावरफुल ट्रैक्टर, जानें इसकी खासियत और कीमत

कंपनी के इस ट्रैक्टर को काफी आकर्षक और मजबूत बॉडी के साथ मार्केट में पेश किया गया है, अधिकतर किसान इसे पहली नजर में ही खरीदने का मन बना लेते हैं. इस महिंद्रा ट्रैक्टर को 3065 MM लंबाई और 1636 MM चौड़ाई के साथ 1880 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 320 MM रखा है और यह 3260 MM मिनीमम टर्निंग रेडियरस के साथ आता है. महिंद्रा के इस मिनी ट्रैक्टर की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 29.16 Kmph रखी गई है और यह 11.62 Kmph की रिवर्स स्पीड के साथ आता है.

महिंद्रा 275 डीआई इको ट्रैक्टर के फीचर्स / Mahindra 275 DI Eco Tractor Features

इस महिंद्रा ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो बेहतरीन ग्रिप के साथ आता है और इससे स्मूथ ड्राइव मिलती है. इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 12V, 75Ah बैटरी दी गई है और यह 12 V 36 A अल्टरनेटर के साथ आथा है.

इस महिंद्रा ट्रैक्टर में Single टाइप क्लच दिया गया है और यह ट्रैक्टर Partial Constant mesh टाइप ट्रांसमिशन के साथ आपको देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में आपको Dry Disc / Oil Immersed (Optional) टाइप ब्रेक्स मिल जाते हैं, जो अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं और इस ट्रैक्टर को फिसलन भरी सतह में फिसलने से बचाते हैं.

महिंद्रा 275 डीआई इको ट्रैक्टर आपको 2WD यानी टू व्हील ड्राइव के साथ आपको देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 / 12.4 x 28 (OPTIONAL) रियर टायर आते हैं. इस महिंद्रा ट्रैक्टर में 6 Splines टाइप की पावर टेकऑफ आती है, जो 540 आरपीएम जनरेट करती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में अधिक रोशनी देने वाली हेडलाइट्स दी गई है, जिनकी मदद से आप रात के समय भी आसानी के खेती के कामों को पूरा कर सकते है.

महिंद्रा 275 डीआई इको ट्रैक्टर की कीमत और वारंटी / Mahindra 275 DI Eco Tractor Price and Warranty

भारत में महिंद्रा 275 डीआई इको ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 4.5 लाख से 5 लाख रुपये रखी गई है. इस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत अलग अलग राज्यों में वहां के आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग हो सकती है. महिंद्रा अपने इस ट्रैक्टर के साथ 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी प्रदान करती है.

English Summary: mahindra 275 di eco with high efficiency and great features a powerful choice for farmers Published on: 01 December 2023, 12:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News