Tractors Under 40 HP in India: खेतीबाड़ी के कामों को करने के लिए किसानों को कई प्रकार के कृषि उपकरणों ती आवश्यकता होती है, इनमें सबसे महत्वपूर्ण मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है. किसान एक ट्रैक्टर के साथ मिट्टी की जुताई से लेकर फसल की ढुलाई तक के सभी कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. अगर आप भी एक किसान है और अपने खेतों के लिए 40 हॉर्स पावर वाला शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में आने वाले 40 एचपी के 3 सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए 40 HP में आने वाले भारत के टॉप 3 ट्रैक्टरों (Top 3 Tractors in 40 HP) की जानकारी लेकर आए हैं.
महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर
महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर (Mahindra OJA 3140 Tractor) में आपको 3 सिलेंडर वाला शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है, जो 40 हॉर्स पावर के साथ 133 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर दिया गया है. इस महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर (Mahindra OJA Tractor) की मैक्स पीटीओ पावर 34.8 एचपी है और इसके इंजन 2500 आरपीएम जनरेट करता है. कंपनी ने अपने मिनी ट्रैक्टर (Mahindra Mini Tractor) की लिफ्टिंग कैपेसिटी 950 किलोग्राम रखी है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है और यह 12 Forward + 12 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है.
ये भी पढ़ें: John Deere VS Swaraj: जानें 75 एचपी में कौन-सा ट्रैक्टर है सबसे दमदार?
महिंद्रा का यह ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव (Mahindra 4X4 Tractor) में आता है और इसमें आपको 12.4 x 24 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. कंपनी ने अपने इस OJA Tractor में Oil Immersed ब्रेक्स दिए है. यह ट्रैक्टर Constant mesh with synchro shuttle टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. भारतीय मार्केट में महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.69 लाख से 8.10 लाख रुपये रखी गई है. Mahindra Tractors अपने इस ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वारंटी प्रदान करती है.
स्वराज 735 एक्सटी ट्रैक्टर
स्वराज 735 एक्सटी ट्रैक्टर (Swaraj 735 XT Tractor) में आपको 3307 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Water cooled with no loss tank इंजन देखने को मिल जाता है, जो 40 एचपी पावर जनरेट करता है. इस स्वराज ट्रैक्टर (Swaraj Tractor) में 3 stage oil bath type एयर फिल्टर दिया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 33 एचपी है और इसके इंजन से 1800 आरपीएम उत्पन्न होता है. स्वराज का यह 40 एचपी ट्रैक्टर (Swaraj 40 HP Tractor) की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1500 किलोग्राम रखी गई है और इसमें ADDC, Cat- 1 & II टाइप थ्री पॉइंट लिकेंज आती है.
कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1930 किलोग्राम है और इसे 1925 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. यह ट्रैक्टर Mechanical / Power (Optional) स्टीयरिंग के साथ आता है और इसमें 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. स्वराज के इस ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राव दिया गया है. यह ट्रैक्टर 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर के साथ आता है. भारत में स्वराज 735 एक्सटी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.30 लाख से 6.73 लाख रुपये रखी गई है. Swaraj कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वारंटी प्रदान करती है.
ऐस डीआई 350 एनजी ट्रैक्टर
ऐस डीआई 350 एनजी ट्रैक्टर (ACE DI 350 NG Tractor) में आपको 2858 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Direct injection, water cooled, naturally aspirated diesel इंजन देखने को मिल जाता है, जो 40 एचपी पावर जनरेट करता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर दिया है. इस ऐस ट्रैक्टर (ACE Tractor) की मैक्स पीटीओ पावर 34 एचपी है और इसके इंजन से 1800 RPM उत्पन्न होता है. ऐस के इस 40 एचपी ट्रैक्टर (ACE 40 HP Tractor) की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1200 किलोग्राम रखी गई है और इसमें Draft, position and response control टाइप थ्री पॉइंट लिकेंज दी गई है.
कपंनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1930 किलोग्राम है और इसे 1960 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. ऐस का यह ट्रैक्टर Power स्टीयरिंग के साथ आता है और इसमें 8 FORWARD + 2 REVERSE गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 6.00X16 फ्रंट टायर और 13.6X28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. भारत में ऐस डीआई 350 NG ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.55 लाख से 5.95 लाख रुपये रखी गई है. ACE कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी देती है.
Share your comments