Best OJA Tractor: भारतीय किसानों के बीच महिंद्रा ट्रैक्टरों की खास लोकप्रियता है. अधिकतर किसान खेतीबाड़ी के कामों को करने के लिए महिंद्रा ट्रैक्टरों का ही उपयोग करना पसंद करते हैं. वहीं महिंद्रा मिनी ट्रैक्टरों (Mahindra Mini Tractors) की मार्केट में खास डिमांड देखने को मिलती है. महिंद्रा की ओजा सीरीज (OJA Series) में आने वाले मिनी ट्रैक्टरों को एडवांस फीचर्स में निर्मित किया जाता है, जिससे यह छोटे होकर भी खेती के सभी बड़ें कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. यदि आप भी छोटे जोत या बागवानी के लिए पावरफुल मिनी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम कृषि जागरण के इस आर्टिकल में भारत के टॉप 3 महिंद्रा ओजा ट्रैक्टरों (Top 3 Mahindra OJA Tractors) की जानकारी लेकर आए है.
महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर (Mahindra OJA 3140 Tractor)
महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है, जो 40 एचपी पावर के साथ 133 NM टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर Dry Type एयर फिल्टर में आता है. इस ओजा मिनी ट्रैक्टर (OJA Mini Tractor) की मैक्स पीटीओ पावर 34.8 एचपी है और इसके इंजन से 2500 आरपीएम उत्पन्न होता है. महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 950 किलोग्राम रखी गई है.
महिंद्रा के इस मिनी ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर Oil Immersed ब्रेक्स में आता है. इस महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर में फोर व्हील ड्राइव आता है, इसमें आपको 12.4 x 24 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. भारत में महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर की कीमत (Mahindra OJA 3140 Tractor) 7.35 लाख से 7.40 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. महिंद्रा कंपनी अपने इस Mahindra OJA 3140 Tractor के साथ 6 साल की वारंटी देती है.
ये भी पढ़ें: भारत का सबसे पसंदीदा और विश्वसनीय ट्रैक्टर, जाने फीचर्स और कीमत
महिंद्रा ओजा 2121 ट्रैक्टर (Mahindra OJA 2121 Tractor)
महिंद्रा ओजा 2121 ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 21 HP पावर के साथ 76 NM की टॉर्क जनरेट करता है. इस महिंद्रा मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 18 एचपी है और इसके इंजन से 2400 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Dry Type एयर फिल्टर के साथ आता है. महिंद्रा ओजा 2121 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 950 किलोग्राम रखी गई है.
ओजा सीरीज वाला यह मिनी ट्रैक्टर Power स्टीयरिंग के साथ 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स के साथ आता है. इस मिनी ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स आते हैं, जो ऑइल में डूबे हुए होते हैं. महिंद्रा ने अपने इस ओजा ट्रैक्टर को 4 व्हील ड्राइव में पेश किया है, जिससे इसके चारों टायरों को पूर्ण पावर मिलती है. कंपनी ने इस ट्रैक्टर में 8 x 18 रियर टायर दिए है, जो काफी बड़े आकार के होने के साथ बेहतर कर्षण और स्थिरता प्रदान करते हैं. भारत में महिंद्रा ओजा 2121 ट्रैक्टर का प्राइस (Mahindra OJA 2121 Tractor Price) 4.78 लाख से 5.00 लाख रुपये एक्स शोरूम रखा गया है.
महिंद्रा ओजा 2124 ट्रैक्टर (Mahindra OJA 2124 Tractor)
महिंद्रा ओजा 2124 ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर में 3DI इंजन देखने को मिल जाता है, जो 24 एचपी पावर के साथ 83.1 NM की टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry टाइप एयर फिल्टर दिया गया है. इस महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 20.6 एचपी है और इसके इंजन से 2400 आरपीएम उत्पन्न होता है. महिंद्रा के इस मिनी ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 950 किलोग्राम रखी गई है.
इस महिंद्रा मिनी ट्रैक्टर में आपको tilt & telescopic स्टीयरिंग के साथ 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है. महिंद्रा का यह ओजा सीरीज में आने वाला मिनी ट्रैक्टर फोर व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 8.3 x 20 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. भारत में महिंद्रा ओजा 2124 ट्रैक्टर की कीमत (Mahindra OJA 2124 Tractor Price) 5.35 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. महिंद्रा अपने इस ट्रैक्टर के साथ 6 साल की बेहतरीन वारंटी देती है.
महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments