1. Home
  2. मशीनरी

सर्दियों में खेती अब होगी आसान! जानिए इन टॉप 5 ट्रैक्टर के बारे में पूरी जानकारी..

Top 5 tractors: भारत में रबी सीजन यानी की सर्दियों का मौसम किसानों के लिए सबसे अहम माना जाता है. इसी दौरान किसान भाई कई फसलों की खेती करते हैं और ऐसे में इन टॉप 5 ट्रैक्टर की खरीद किसानों के लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है. आइए जानिए...

KJ Staff
eicher
इन टॉप 5 ट्रैक्टर से खेती होगी आसान ( Image Source -eichertractors)

अगर आप किसान है और ऐसे ट्रैक्टर की तलाश में है, जो मजबूत, भरोसेमंद और कम ईंधन खर्च करने वाला हो और ठंड के सीजन में रबी फसलों की खेती भी आराम से हो जाए, क्योंकि सर्दियों में कोहरा, नमी और ठंड के कारण खेतों की मिट्टी भारी हो जाती है, जिससे किसानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अब सवाल यह है कि इस ठंड के मौसम में कौन-सा ट्रैक्टर किसानों की खेती को आसान बनाएगा? आइए इस रिपोर्ट पर नजर डालें.

सर्दियों के सीजन में करें इन टॉप 5 ट्रैक्टर का चुनाव-

1. Eicher 380 / 485 सीरीज

आयशर ट्रैक्टर अपनी मजबूती और कम मेंटेनेंस के लिए जाने जाते हैं. अगर किसान इस ट्रैक्टर का चुनाव करते हैं, तो वह खेती से बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.

  • इस ट्रैक्टर में 40–45 HP की रेंज है.

  • साथ ही किसान को इस ट्रैक्टर से शानदार माइलेज मिलेगा.

  • रबी सीजन की फसलों जैसे- गेहूं और सरसों की खेती के लिए बेहतरीन विकल्प है.

कीमत- आयशर 380 की कीमत लगभग ₹5.88 लाख से ₹7 लाख तक और आयशर 485 की कीमत लगभग ₹6.25 लाख से ₹7.6 लाख तक (एक्स-शोरूम) है.

2. Mahindra 275 DI XP Plus

  • इस ट्रैक्टर के शक्तिशाली इंजन की वजह से इसमें 6 kW (37 HP) ELS DI इंजन है जो 153 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

  • साथ ही इस ट्रैक्टर को ELS (एक्स्ट्रा लॉन्ग स्ट्रोक) DI इंजन बेहतर माइलेज (ईंधन की कम खपत) के लिए डिज़ाइन किया गया है.

  • किसान अगर इस ट्रैक्टर की खरीद करते हैं तो महिंद्रा इस मॉडल पर6 साल की लंबी वारंटी प्रदान करेंगा.

  • इसकी हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता प्रभावशाली1500 किलोग्राम है, जिससे भारी उपकरणों को आसानी से उठाया जा सकता है.

कीमत- ₹5.68 लाख से ₹6.31 लाख (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है.

3. Swaraj 744 FE

स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर लंबे समय से भारतीय किसानों के बीच भरोसेमंद और लोकप्रिय मॉडल बना हुआ है.

  • यह ट्रैक्टर 45-50 हॉर्सपावर (एचपी) रेंज में आता है, जो इसे मध्यम और बड़े खेतों के लिए उपयुक्त बनाता है.

  • इसमें 3-सिलेंडर वाला शक्तिशाली इंजन दिया गया है, जिसकी क्षमता 3307 सीसी है.

  • स्वराज 744 एफई की ईंधन दक्षता (फ्यूल एफिशिएंसी) किसानों के लिए लागत कम करने में मददगार साबित होती है.

  • ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता 1500 से 2000 किलोग्राम तक है, जिससे भारी उपकरण उठाना आसान हो जाता है.

  • रोटावेटर,कल्टीवेटर, थ्रेशर और हार्वेस्टर जैसे उपकरणों के साथ यह ट्रैक्टर बेहतर प्रदर्शन करता है.

कीमत- स्वराज 744 FE की भारत में ₹7.31 लाख से ₹9.06 लाख (एक्स-शोरूम) तक किसानों को मिल सकती है.

4. Sonalika DI 745 III

सोनालिका डीआई 745 III 50 हॉर्सपावर श्रेणी का एक शक्तिशाली और भरोसेमंद कृषि ट्रैक्टर है, जिसे खासतौर पर भारतीय किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

  • इस ट्रैक्टर में HDM (हैवी ड्यूटी माइलेज) तकनीक से लैस इंजन दिया गया है, जो ताकत के साथ बेहतर ईंधन दक्षता भी प्रदान करता है.

  • इसका गियर सिस्टम खेत की विभिन्न परिस्थितियों जैसे सूखी, गीली और कठोर जमीन में बेहतर नियंत्रण देता है.

  • जुताई, बुवाई, रोटावेशन, ढुलाई और अन्य सभी प्रमुख कृषि कार्यों के लिए यह ट्रैक्टर पूरी तरह उपयुक्त है.

कीमत-  किसान अगर इस ट्रैक्टर को खरीदते हैं, तो उन्हें यह ₹6.47 लाख से ₹7.74 लाख तक की कीमत पर मिलेगा. 

5. New Holland 3630 TX Plus

न्यू हॉलैंड 3630 TX प्लस की खासियतें इसकी शक्तिशाली 50-55 HP, 3-सिलेंडर इंजन, उन्नत हाइड्रोलिक्स 2000 kg उठाने की क्षमता है.

  • साथ ही इस ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग, डबल क्लच, और ईंधन-कुशल प्रदर्शन हैं, जो इसे जुताई, ढुलाई और विभिन्न कृषि कार्यों के लिए एक भरोसेमंद और स्मार्ट विकल्प बनाते हैं.

कीमत- ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत ₹7.95 लाख से शुरू होती है और यह मॉडल व फीचर्स के अनुसार बदलती है. Special Edition 4WD की कीमत लगभग ₹8.84 लाख है, जबकि Super Plus+ वेरिएंट करीब ₹8.27 लाख (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है.

English Summary: these top 5 tractors Farming be easier in winter all the details here Published on: 30 December 2025, 06:46 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News