TAFE 7502 4WD Tractor: भारतीय किसानों के लिए टैफे यानी ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड न्यू टेक्नोलॉजी वाले ट्रैक्टर निर्मित करती आई है. कंपनी के ट्रैक्टर्स जबरदस्त माइलेज और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी में आते हैं, जिससे किसान कम समय और कम ईंधन के साथ खेती के अधिक काम कर सकते हैं. अगर आप खेती के लिए दमदार ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए टैफे 7502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर अच्छा विकल्प हो सकता है. इस ट्रैक्टर में 75 एचपी के साथ 2200 आरपीएम उत्पन्न करने वाला 4000 सीसी इंजन आता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में TAFE 7502 4WD Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
टैफे 7502 4WD की विशेषताएं (TAFE 7502 4WD Specifications)
टैफे 7502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में 4000 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Turbocharged इंजन दिया गया है, जो 75 हॉर्स पावर जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर में Wet type एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखने के साथ-साथ इसके जीवन काल को भी बढ़ाने में मदद करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर के इंजन से 2200 आरपीएम उत्पन्न होता है. इस टैफे ट्रैक्टर में 70 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसकी सिंगल रिफ्यूरिंग में आप लंबे समय तक खेती के काम कर सकते हैं. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को फ्यूल एफिशिएंट तकनीक के साथ निर्मित किया है, जिससे किसान कम ईंधन में ज्यादा काम कर सकते हैं. टैफे 7502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 2050 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 3130 किलोग्राम है.
ये भी पढ़ें: खेती और बागवानी के लिए 28 एचपी में शक्तिशाली ट्रैक्टर, कॉम्पैक्ट लेकिन हर काम में परफेक्ट!
टैफे 7502 4WD के फीचर्स (TAFE 7502 4WD Features)
टैफे 7502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में आपको Hydrostatic स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों के साथ-साथ उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. इस टैफे ट्रैक्टर में 12 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Dual क्लच और Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस टैफे 75 एचपी ट्रैक्टर में Oil immersed ब्रेक्स दिए गए है, जो टायरों पर मजबूत पकड़ बनाकार किसान की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. टैफे 7502 ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव में आता है, जिससे इसके चार पहियों को इंजन से शक्ति मिलती है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 11.2 x 24 फ्रंट टायर और 18.4 x 30 रियर टायर दिए है.
टैफे 7502 4WD का प्राइस और वारंटी (TAFE 7502 4WD Price And Warranty)
भारतीय बाजार में टैफे 7502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 11 लाख से 12 लाख रुपये रखा गया है. इस टैफे 75 HP ट्रैक्टर की ऑन रोड़ कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 3 साल तक की वारंटी देती है.
टैफे ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments