Swaraj Target 625 Tractor: भारत के अधिकतर किसानों की पहली पंसद स्वराज ट्रैक्टर बने हुए है. स्वराज ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के साथ आते हैं, जो खेती के सभी कामों को सुगम बनाते हैं. यदि आप एक किसान है और खेतीबाड़ी के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए स्वराज टारगेट 625 ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है. कंपनी के इस टारगेट सीरीज वाले मिनी ट्रैक्टर में आपको 25 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Swaraj Target 625 की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
स्वराज टारगेट 625 की विशेषताएं (Swaraj Target 625 Specifications)
स्वराज के इस टारगेट सीरीज वाले मिनी ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर में Liquid Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 25 HP पावर उत्पन्न करता है. कंपनी के इस टारगेट ट्रैक्टर में आपको Dry Type, Dual Element टाइप एयर फिल्टर दिया गया है. इस ट्रैक्टर को कंपनी ने काफी अच्छी लोडिंग क्षमता के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया है. स्वराज कंपनी का यह टारगेट ट्रैक्टर काफी मजबूत व्हीलबेस के साथ आता है, जिससे यह आसानी से अधिक लोड को ले जा सकता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी में निर्मित किया है, जिससे यह ट्रैक्टर अधिक काम के साथ ज्यादा से ज्यादा ईंधन की बचत करता है.
ये भी पढ़ें : ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते ट्रैक्टर, जो किफायती होने के साथ देते हैं शानदार परफॉर्मेंस
स्वराज टारगेट 625 के फीचर्स (Swaraj Target 625 Features)
कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Balanced Power टाइप स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. स्वराज का यह मिनी ट्रैक्टर 9 Forward + 3 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर में Single Dry क्लच दिया गया है और इसमें आपको Mechanical Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है. इस स्वराज ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है. कंपनी का यह ट्रैक्टर काफी अच्छी फ्यूल टैंक क्षमता में आता है. Swaraj Target 625 एक 4WD यानी फोर व्हील ड्राइव में आने वाला ट्रैक्टर है. इस मिनी ट्रैक्टर में काफी बड़े साइज के मजबूत टायर दिए गए है, जो हर मौसम में भी बेहतर परफॉरर्मेंस देते है.
स्वराज टारगेट 625 की कीमत (Swaraj Target 62 Price)
भारत में स्वराज टारगेट 625 की एक्स शोरूम कीमत 5.05 लाख से 5.35 लाख रुपये रखी गई है. इस टारगेट सीरीज वाले छोटे ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस Swaraj Target 62 Tractor के साथ 4500 घंटे या 6 साल तक की वारंटी देती है.
स्वराज ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments