Swaraj 960 FE Tractor: भारत में अधिकतर किसान खेती बाड़ी के लिए स्वराज ट्रैक्टर का ही उपयोग करना पंसद करते हैं. कंपनी के ट्रैक्टर खेतीबाड़ी के बड़े कामों को काफी आसानी से पूरा कर सकते हैं. स्वराज कंपनी अपने ट्रैक्टरों को फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी द्वारा निर्मित इंजन के साथ पेश करती है, जिससे किसान कम ईंधन खपत के साथ खेती के काम कर पाते हैं. यदि आप भी खेती के लिए अच्छे माइलेज वाला शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए स्वराज 960 एफई ट्रैक्टर काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैकटर 2000 आरपीएम के साथ 60 HP पावर जनरेट करने वाले 3480 CC इंजन के साथ आता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Swaraj 960 FE Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
स्वराज 960 एफई की विशेषताएं (Swaraj 960 FE Specifications)
स्वराज 960 एफई ट्रैक्टर में 3480 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन आता है, जो 60 HP पावर और 220 NM की टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 3- Stage Oil Bath Type एयर फिल्टर देखने को मिल जाता है. इस स्वराज ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 51 HP है. इस ट्रैक्टर के इंजन से 2000 RPM उत्पन्न होता है. FE सीरीज वाला यह ट्रैक्टर 2000 किलोग्राम तक आसानी से वजन उठा सकता है, इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2330 किलोग्राम है. स्वराज 960 एफई ट्रैक्टर को 3590 MM लंबाई और 1940 MM चौड़ाई के साथ 2200 MM व्हीलबेस में पेश किया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 410 MM ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है. स्वराज के इस ट्रैक्टर में 60 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है.
ये भी पढ़ें : ये हैं 50 HP में आने वाले टॉप 5 ट्रैक्टर, जो किफायती होने के साथ खेती को बनाते हैं आसान
स्वराज 960 एफई के फीचर्स (Swaraj 960 FE Features)
स्वराज 960 एफई ट्रैक्टर में आपको Steering Control Wheel Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Single / Dual टाइप क्लच के साथ आता है और इसमें Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. स्वराज का यह एफई सीरीज में आने वाला ट्रैक्टर 33.5 kmph फॉरवर्ड स्पीड के साथ 12.9 kmph रिवर्स स्पीड में आता है. इस ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Multi Speed PTO / CRPTO टाइप पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करती है. स्वराज 960 एफई ट्रैक्टर 2WD ड्राइव में आता है, इसमें 7.50 x 16 फ्रंट टायर और 16.9 x 28 रियर टायर दिए गए है.
स्वराज 960 एफई की कीमत (Swaraj 960 FE Price 2024)
भारत में स्वराज 960 एफई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 8.20 लाख से 8.50 लाख रुपये रखी गई है. इस FE सीरीज वाले ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. स्वराज कंपनी अपने इस Swaraj 960 FE Tractor के साथ 2 साल की वारंटी प्रदान करती है.
स्वराज ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments