Swaraj 744 XT OR Massey Ferguson 7250 Power Up: भारत के अधिकतर किसान खेतीबाड़ी या व्यावासायिक कार्यों के लिए 50 हॉर्स पावर रेंज में आने वाले ट्रैक्टर ही खरीदना पंसद करते हैं. 50 HP ट्रैक्टर खेती के कई बड़े कामों को आसानी से कर सकते हैं, और इनके साथ बहुत से कृषि उपकरणों लगाकर चलाया जा सकता है. अगर आप एक किसान है और खेती के लिए 50 HP में आने वाला ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे है, तो आज हम आपके लिए स्वराज 744 एक्स टी ट्रैक्टर और मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है. दोनों ही ट्रैक्टर भारतीय मार्केट में अपनी शानदार परफॉर्मेंस और अधिक माइलेज के लिए पहचाने जाते हैं.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में भारत के 50 HP में आने वाले Swaraj 744 XT Tractor OR Massey Ferguson 7250 Power Up ट्रैक्टर के फीचर्स और कीमत जानें.
स्वराज 744 एक्स टी के फीचर्स (Swaraj 744 XT Features)
स्वराज 744 एक्स टी ट्रैक्टर में 3478 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन आता है, जो 50 हॉर्स पावर जनरेट करता है. इस स्वराज ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 44 HP है. इस ट्रैक्टर का इंजन 2000 आरपीएम जनरेट करता है. स्वराज 744 एक्स टी ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1700 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2250 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है और इसमें 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. इस स्वराज ट्रैक्टर में Multi Plate Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है. इसमें 56 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक आता है.
ये भी पढ़ें : 49 HP रेंज में ज्यादा लोड और बेस्ट परफॉर्मेंस वाला शक्तिशाली ट्रैक्टर
स्वराज 744 एक्स टी की कीमत (Swaraj 744 XT Price)
भारत में स्वराज 744 एक्स टी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.98 लाख से 7.50 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने इस Swaraj 744 XT Tractor के साथ 6 साल तक की वारंटी प्रदान करती है. यह स्वराज ट्रैक्टर 2 WD ड्राइव में आता है, इसमें 6.0 X 16 / 7.50 X 16 फ्रंट टायर और 14.9 X 28 रियर टायर दिए गए है.
मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप के फीचर्स (Massey Ferguson 7250 Power Up Features)
मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप ट्रैक्टर में 2700 CC सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 50 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है. इस ट्रैक्टर के इंजन से 2100 आरपीएम उत्पन्न होता है और इसकी मैक्स पीटीओ पावर 44 HP है. मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप ट्रैक्टर 1800 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता के साथ आता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 1930 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर में Mechanical/Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. इस ट्रैक्टर में 60 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक आता है.
मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप की कीमत (Massey Ferguson 7250 Power Up Price)
भारत में मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.70 लाख से 8.16 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने इस Massey Ferguson 7250 Power Up ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी प्रदान करती है. Massey Ferguson 7250 Power Up ट्रैक्टर 2WD ड्राइव में आता है और इसमें 6.00 X 16 / 7.5 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 X 28 / 14.9 X 28 रियर टायर दिए गए है.
Share your comments