1. Home
  2. मशीनरी

ट्रैक्टर और इलेक्ट्रिक मोटर से चलेगी भूसा भरने की सबसे सस्ती मशीन

आजकल किसानों के पास छोटे-छोटे कृषि कार्यो के लिए विभिन्न प्रकार की मशीनों और उपकरणों उपलब्धता है. जिनसे श्रम के साथ समय की भी बचत होती है. खेतों से फसल की कटाई और मड़ाई के बाद भूसा बच जाता है, जिसे पशुओं के लिए सालभर तक बचाकर रखना पड़ता है. लेकिन भूसे को खेतों या खलियानों से घर तक लाना काफी झंझटों भरा काम है. इसी को ध्यान में रखते हुए भूसे भरने की एक मशीन तैयार की गई है. जिससे आसानी से भूसा भरा जा सकता है.

श्याम दांगी
Straw Blower Machine
Straw Blower Machine

आजकल किसानों के पास छोटे-छोटे कृषि कार्यो के लिए विभिन्न प्रकार की मशीनों और उपकरणों उपलब्धता है. जिनसे श्रम के साथ समय की भी बचत होती है. खेतों से फसल की कटाई और मड़ाई के बाद भूसा बच जाता है, जिसे पशुओं के लिए सालभर तक बचाकर रखना पड़ता है. लेकिन भूसे को खेतों या खलियानों से घर तक लाना काफी झंझटों भरा काम है. इसी को ध्यान में रखते हुए भूसे भरने की एक मशीन तैयार की गई है. जिससे आसानी से भूसा भरा जा सकता है.

 इस ट्रैक्टर चलित मशीन की 35,000 रुपये कीमत (Rs 35,000 for this tractor driven machine)

इस मशीन को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की एक निजी कंपनी ने तैयार किया है. कंपनी के प्रबंध संचालक भगवान दास विश्वकर्मा ने बताया कि कंपनी तीन प्रकार की मशीनें बेचती है. एक ट्रैक्टर चलित मशीन है जिसकी कीमत 38 हजार रूपये है, दूसरी इलेक्ट्रिक मशीन है जिसकी कीमत 35 हजार रूपये है. जबकि तीसरी टू इन वन है जिसे ट्रैक्टर और इलेक्ट्रिक मोटर से आसानी से चलाया जा सकता है.

क्या है इस मशीन की खासियत (What is the specialty of this machine)

  1. ट्रैक्टर से चलित मशीन को किसी भी कंपनी के ट्रैक्टर से आसानी से चलाया जा सकता है.

  2. आकार में तोपनुमा दिखने वाली इस मशीन में भूसा भरने के लिए दो पाइप लगे होते हैं जिनकी लंबाई तकरीबन 6 इंच है. बता दें कि जिस पाइप से भूसा भरा जाता है उसे सक्सन पाइप और जिससे निकाला जाता है उसे डिलीवरी पाइप कहा जाता है.

  1. यह मशीन महज 15 मिनट में ही एक ट्रैक्टर भूसा भर सकती है.

  2. यदि भूसा गीला हो चुका है तो भी उसे भरने में किसी प्रकार परेशानी नहीं आती है.

  3. इस मशीन को कंपनी सीधे बेचती है जिससे यह किसानों को सस्ती दर में पड़ जाती है.

यहां संपर्क करें (Contact here)

कंपनी: भारत कृषि यंत्र उद्योग

पताः उदय नगर कॉलोनी, सागर रोड, विदिशा, मध्य प्रदेश

नामः भगवान दास विश्वकर्मा, प्रबंध संचालक, भारत कृषि यंत्र उद्योग

मोबाइल नंबरः 94254-83416

English Summary: Straw Blower Machine Manufacturer from Vidisha madhya pradesh Published on: 18 December 2020, 06:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am श्याम दांगी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News