मौजूदा वक्त में सभी तरह के कार्य आधुनिक उपकरणों से करना काफी सुलभ हो गया है. आधुनिक उपकरणों की मदद से कार्य करने से ना सिर्फ लागत और समय में कमी आती है, बल्कि अच्छा मुनाफा भी होता है. वही, आधुनिक उपकरण निर्माण के मामले में विगत कई दशकों से ‘स्टिल’ कंपनी अपना अहम योगदान दे रही है. STIHL कंपनी जर्मनी की एक वैश्विक उपकरण निर्माता कंपनी है, जो कृषि समेत कई अन्य कार्यों के लिए विभिन्न उपकरणों का निर्माण करती है. इस कंपनी के उपकरण उच्च गुणवत्ता और विश्वसनीयता के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. हाल ही में स्टिल कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपने दो नए मल्टी परपज 4 स्ट्रोक स्टेशनरी इंजन 12.5 एनएम टॉर्क (EHC 605 S) और 15.6 एनएम टॉर्क (EHC 705 S) लॉन्च किया है.
6 और 7 एचपी पावर के रेंज में 4 स्ट्रोक स्टेशनरी मल्टी परपज इंजन मॉडल EHC 605 S और EHC 705 S को कृषि, कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन्स की आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है. ऐसे में आइये इन मल्टी परपज इंजन मॉडल की खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं-
STIHL EHC 605 S
स्टिल के मल्टी परपज इंजन मॉडल EHC 605 S में 212 सीसी क्षमता वाला इंजन है, जो 4.4kW/6.0 HP की पावर जनरेट करता है. कपंनी के इस मल्टी परपज इंजन से 4000 (+/-150) आरपीएम उत्पन्न होता है. अगर वजन की बात करें तो 15.7 किलोग्राम है. वही, यह मॉडल 3.6 लीटर क्षमता वाले ईंधन टैंक के साथ आता है. इसके अलावा, कंपनी EHC 605 S मॉडल पर 2 साल की वारंटी भी दे रही है.
STIHL EHC 705 S
स्टिल के मल्टी परपज इंजन मॉडल EHC 705 S में 252 सीसी क्षमता वाला इंजन है, जो 5.2kW/7.0 HP की पावर जनरेट करता है. कपंनी के इस मल्टी परपज इंजन से 4000 (+/-150) आरपीएम उत्पन्न होता है. अगर वजन की बात करें तो 17.3 किलोग्राम है. वही, यह मॉडल 4 लीटर क्षमता वाले ईंधन टैंक के साथ आता है. इसके अलावा, कंपनी EHC 605 S मॉडल पर 2 साल की वारंटी भी दे रही है.
फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी
स्टिल कंपनी ने अपने इन नए मल्टी परपज इंजनों को फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी में निर्मित किया है, जिससे इनका कम तेल खपत में ज्यादा उपयोग किया जा सकता है. इसके अलावा, कंपनी ने मल्टी परपज इंजन मॉडल EHC 605 S और EHC 705 S को लो एमिशन, लो मेंटेनेंस और हाई टॉर्क के साथ लॉन्च किया है.
ये भी पढ़ें : 45 एचपी का किफायती पावरफुल ट्रैक्टर, जो है माइलेज का बादशाह
शक्तिशाली बहुउद्देशीय इंजन
स्टिल ने अपने 6 एचपी और 7 एचपी पावर वाले 4 स्ट्रोक स्टेशनरी मल्टी परपज इंजन मॉडल EHC 605 S और EHC 705 S को बहुउद्देशीय यानी कृषि, कंस्ट्रक्शन, रेलवे, हाइवे और मरिन की आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से लॉन्च किया है. दरअसल, स्टिल के इन न्यू मल्टी परपज इंजन का उपयोग आप खेती में वाटर पंप और एचटीपी स्प्रेयर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
वहीं कंस्ट्रक्शन में पावर ट्रॉवलर और कॉन्क्रीट कॉम्पैक्टर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. जबकि, हाइवे पर ग्रुव कटिंग मशीन में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी प्रकार मरिन में बोट इंजन और रेवले में रेल ट्रैक कटर मेंटेनेंस के लिए में इस्तेमाल कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए कहां संपर्क करें
यदि आप मल्टी परपज यानी बहुउद्देशीय 4 स्ट्रोक स्टेशनरी इंजन मॉडल STIHL EHC 605 S और STIHL EHC 705 S की कीमत के साथ-साथ अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो स्टिल कंपनी के इस नंबर 9028411222 पर कॉल या वाट्सऐप मैसेज कर सकते हैं. इसके अलावा, आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.stihl.in पर विजिट कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Share your comments