Sonalika Tiger Electric 4WD Tractor: भारत में तेजी से बढ़ता इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण को कम करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. किसान भी अब खेती और व्यावसायिक कार्यों के लिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों का इस्तेमाल करना पंसद करते हैं. बैटरी से चलने वाला ट्रैक्टर में पेट्रोल और डीजल की तुलना में उपयोग का खर्च काफी कम हो जाता है. इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों के संचालन में कम शोर और संवेदनशीलता मिलती है. अगर आप भी खेतीबाड़ी के लिए बैटरी से चलने वाला ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर बेस्ट विकल्प हो सकता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Sonalika Tiger Electric 4WD Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
Sonalika Tiger Electric 4WD की विशेषताएं
सोनालिका कंपनी का यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 25.5 KW की क्षमता वाली पावरफुल मोटर के साथ आता है, जो 15 हॉर्स पावर जनरेट करती है. इस ट्रैक्टर के सिंगल चार्ज में आप लंबे समय तक खेती के कई काम कम समय और कम लागत में कर सकते हैं. इस सोनालिका इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 500 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 820 किलोग्राम है. इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की मोटर मैक्स पीटीओ पावर 9.46 एचपी है, जो लगभग सभी कृषि उपकरणों को संचालित कर सकती है. सोनालिका कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को 1420 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.
ये भी पढ़ें : 5 साल वारंटी में 48 एचपी का शानदार ट्रैक्टर, जानिए कीमत और फीचर्स
Sonalika Tiger Electric 4WD के फीचर्स
सोनालिका का यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर Power टाइप स्टीयरिंग में आता है, जो खेतों में भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 6 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. इस सोनालिका इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में Oil Immersed टाइप ब्रेक्स दिए गए है, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. यह ट्रैक्टर 24.93 Kmph की फॉरवर्ड स्पीड के साथ आता है. सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 4WD यानी फोर व्हील ड्राइव में आता है. इसमें 5.0 x 12 फ्रंट टायर और 8.00 x 18 रियर टायर दिए गए है. इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को आप 10 घंटे (नोमर्ल चार्जिंग) और 4 घंटे (फास्ट चार्जिंग) के साथ चार्ज कर सकते हैं.
Sonalika Tiger Electric 4WD की कीमत
भारत में सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की कीमत 5.99 लाख से 07.00 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने Sonalika Tiger Electric 4WD Tractor के साथ 5000 किलोमीटर या 5 साल तक की वारंटी देती है.
सोनालिका ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments