Sonalika DI 60 MM SUPER Tractor: खेती में ट्रैक्टर की अहम भूमिका होती है, किसान ट्रैक्टर के साथ खेती का बड़े से बड़ा काम आसानी से पूरा कर सकते हैं. कंपनी के ट्रैक्टर खेती करने वाले किसानों का समय, लागत और मजदूरी की बचत करते हैं. भारतीय मार्केट में सोनालिका ट्रैक्टरों की डिमांड रहती है, इनमें फ्यूल एफिशिएंट इंजन आता है. अगर आप भी खेती के लिए पावरफुल ट्रैक्टर की खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए सोनालिका डीआई 60 एमएम सुपर ट्रैक्टर काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2100 आरपीएम के साथ 52 एचपी पावर जनरेट करने वाले 3707 सीसी इंजन में आता है.
कृषि जागरण की इस पोस्ट में आज हम आपको Sonalika DI 60 MM SUPER Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
सोनालिका डीआई 60 एमएम सुपर की विशेषताएं (Sonalika DI 60 MM SUPER Specifications)
सोनालिका डीआई 60 एमएम सुपर ट्रैक्टर में आपको 3707 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 52 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Oil Bath टाइप एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इस सोनालिका सुपर ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 44.2 HP है और इसके इंजन से 2100 आरपीएम जनरेट होता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को मजबूत व्हीलबेस में निर्मित किया है, जिससे भारी लिफ्टिंग के बाद भी बेहतर बैलेंस बनाए रखता है.
ये भी पढ़ें : 6 साल की वारंटी में खेती का ऑलराउंडर ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत
सोनालिका डीआई 60 एमएम सुपर के फीचर्स (Sonalika DI 60 MM SUPER Features)
सोनालिका डीआई 60 एमएम सुपर ट्रैक्टर के फीचर्स कुछ इस प्रकार से हैं –
स्टीयरिंग – Mechanical / Power Steering (Optional)
गियरबॉक्स – 8 Forward + 2 Reverse
क्लच – Dual Clutch
ट्रांसमिशन – Constant Mesh
फ्यूल टैंक – 65 लीटर
लिफ्टिंग क्षमता – 1600 KG
ब्रेक्स – Oil Immersed Brakes
पावर टेकऑफ – 6 Spline
व्हील ड्राइव – 2 WD
फ्रंट टायर – 6.5 x 16 / 7.5 X 16
रियर टायर – 14.9 x 28 / 16.9 x 28
सोनालिका डीआई 60 एमएम सुपर की कीमत (Sonalika DI 60 MM SUPER Price)
भारत में सोनालिका डीआई 60 एमएम सुपर ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.17 लाख* से 7.69 लाख* रुपये रखी गई है. इस सोनालिका सुपर ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने Sonalika DI 60 MM SUPER Tractor के साथ 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी देती है.
सोनालिका ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments