Solis Hybrid 5015 E Tractor: खेती किसानी में कई प्रकार के कृषि उपकरणों की आवश्यकता होती है, लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है. एक ट्रैक्टर के साथ किसान खेतीबाड़ी के कई कामों को कम लागत और कम समय में पूरा कर सकता है. यदि आप एक किसान है और खेती के लिए बेहतर माइलेज देने वाला ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सॉलिस हाइब्रिड 5015 ई ट्रैक्टर काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यह ट्रैक्टर जापानी टेक्नोलॉजी द्वारा निर्मित है और इसमें आपको 2000 आरपीएम के साथ 49 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाला पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Solis Hybrid 5015 E Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
सॉलिस हाइब्रिड 5015 ई की विशेषताएं (Solis Hybrid 5015 E Specifications)
सॉलिस हाइब्रिड 5015 ई ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है, जो 49 एचपी पावर के साथ 210 NM की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इस सॉलिस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर आते हैं, जो इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 42 एचपी है और इसके इंजन से 2000 आरपीएम उत्पन्न होता है. सॉलिस का यह ट्रैक्टर 55 लीटर क्षमता वाले ईंधन टैंक के साथ आता है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग में आप लंबे समय तक खेती के काम कर सकते हैं.
सॉलिस हाइब्रिड 5015 ई ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2000 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 2330 (4WD) / 2060 (2WD) किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस सॉलिस ट्रैक्टर को 3610 MM लंबाई और 1970 (4WD) / 1815 (2WD) MM चौड़ाई के साथ 2080 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें: गेहूं कटाई के लिए सबसे सस्ती मशीन, जो बचाएगी समय, लागत और मेहनत
सॉलिस हाइब्रिड 5015 ई के फीचर्स (Solis Hybrid 5015 E Features)
सॉलिस हाइब्रिड 5015 ई ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों और उबड़ खाबड़ रास्तों में स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 10 Forward + 5 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस सॉलिस 49 एचपी ट्रैक्टर में Dual / Single (Optional) क्लच दिया गया है और इसमें Easy Shift Plus टाइप ट्रांसमिशन आता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की 37 kmph फॉरवर्ड स्पीड रखी है. सॉलिस 49 HP ट्रैक्टर में किसानों की सुरक्षा के लिए Multi Disc Oil immersed ब्रेक्स दिए है.
कंपनी के इस ट्रैक्टर में Standard PTO पावर टेकऑफ आती है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करती है. सॉलिस हाइब्रिड 5015 ई ट्रैक्टर में टू व्हील ड्राइव आता है, इसमें आपको 8.3 x 20 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
सॉलिस हाइब्रिड 5015 ई की कीमत (Solis Hybrid 5015 E Price 2024)
भारत में सॉलिस हाइब्रिड 5015 ई ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 7.30 लाख से 7.70 लाख रुपये रखा है. सॉलिस हाइब्रिड 5015 ई ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने Solis Hybrid 5015 E Tractor के साथ 5 साल की वारंटी देती है.
सॉलिस ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments