Solis 7524S 4WD Tractor: भारत में खेतीबाड़ी के काम करने के लिए किसान कई प्रकार के कृषि यंत्रों या उपकरणों का उपयोग करते हैं, इनमें सबसे महत्वपूर्ण ट्रैक्टर को माना जाता है. ट्रैक्टर के साथ किसान खेती किसानी के कई बड़े कामों को कम समय में आसानी से पूरे कर सकते हैं. अगर आप भी खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सॉलिस 7524एस 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 75 एचपी पावर जनरेट करने वाले 4712 सीसी इंजन के साथ आता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Solis 7524 S 4WD Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
सॉलिस 7524एस 4डब्ल्यूडी की विशेषताएं (Solis 7524S 4WD Specification)
सॉलिस 7524एस 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में 4712 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में CRDI Series इंजन दिया गया है, जो 75 एचपी पावर के साथ 290 NM टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Dry Type एयर फिल्टर देखने को मिल जाता है, जो धूल मिट्टी से इंजन को सुरक्षित रखता है. इस सॉलिस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 63 एचपी है, जिससे लगभग सभी कृषि उपकरणों को संचालित किया जा सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 65 लीटर कैपेसिटी वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है. सॉलिस 7524एस 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2500 किलोग्राम है, जिससे कम समय में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को काफी मजबूत व्हीलबेस के साथ निर्मित किया है.
ये भी पढ़ें: 55 एचपी पावर में पावरफुल ट्रैक्टर, जो है भारतीय किसानों की पहली पंसद
सॉलिस 7524एस 4डब्ल्यूडी के फीचर्स (Solis 7524S 4WD Features)
सॉलिस 7524एस 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में आपको Dual acting Power टाइप स्टीयरिंग देखने को मिल जाता हैं, जो खेतों में स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 12 Forward + 12 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ पेश किया है. सॉलिस ट्रैक्टर में Dual टाइप क्लच दिया गया है और इसमें Constent Mesh ट्रांसमिशन आता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Multi Disc oil immersed टाइप ब्रेक्स दिए है, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. यह ट्रैक्टर Independent PTO टाइप पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करता है. सॉलिस 7524एस ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव आता है, इसमें आपको 11.2 X 24 फ्रंट टायर और 16.9 X 30 रियर टायर दिया गया है.
सॉलिस 7524एस 4डब्ल्यूडी की कीमत (Solis 7524S 4WD Price)
भारत में सॉलिस 7524एस 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 12.5 लाख से 14.2 लाख रुपये रखा गया है. इस सॉलिस 7524एस 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस Solis 7524S 4WD Tractor के साथ 5 साल की वांरटी देती है.
सॉलिस ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments